Oxford Museum: म्युजियम एक ऐसी जगह है जो हमें इतिहास की एक अनोखी यात्रा पर ले जाते हैं. यहां मौजूद हर एक चीज, हर एक वस्तुएं, कलाकृतियां या मूर्तियां हमें बीते दौर को समझने में मदद कराती है. साथ ही उन घटनाओं को ताजा भी कराती हैं जिसने समय के साथ दुनिया की दिशा बदल दी है. यहां सिर्फ हमें ज्ञान प्राप्ती नहीं होती बल्कि यहां हमें आध्यात्मिक और भावनात्मक जुड़ाव भी महसूस होते हैं.
ऐसा ही एक जुड़ाव सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यूके के मशहूर ऑक्सफोर्ड म्यूजियम में भगवान जगन्नाथ की खूबसूरत मूर्तियां प्रदर्शित नजर आ रही हैं. इस वीडियो ने यूजर्स को काफी हैरान कर दिया है.
ऑक्सफोर्ड म्यूजियम में भगवान की प्राचीन मूर्तियां
इंस्टाग्राम यूजर्स मीता महोपात्रा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें यूके के ऑक्सफोर्ड स्थित एक म्यूजियम के अंदर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की लकड़ी की प्राचीन मूर्तियां दिखाई दे रही हैं.
मिता ओडिशा की रहने वाली हैं और अब वो यूके में रहती हैं. वह वहां के म्यूजियम में अचानक देवताओं की मूर्तियां देखकर बहुत खुश हो जाती हैं. इसी के साथ उन्होंने इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो भक्तों और इतिहास में रुचि रखने वाले लोगों को खूब पसंद आ रही है.
मिलियन में पहूंचे व्यूज
इस भगवान के वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mitammohapatra नाम के अकाउंट हैंडल से पोस्ट किया गया है. इसका कैप्शन है ‘Look whom I found in the Oxford Museum, Jai Jagannath’. वीडियो पर अभी तक 3.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. कमेंट्स में लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ‘जय जगन्नाथ’, की भरपूर प्रतिक्रिया आ रही है.