Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > हार्ट अटैक से जान बचाने वाली गोली, 4 घंटे तक जान बचा सकती है एस्पिरिन, देखें डॉक्टरों की राय

हार्ट अटैक से जान बचाने वाली गोली, 4 घंटे तक जान बचा सकती है एस्पिरिन, देखें डॉक्टरों की राय

Heart Attack Alert: क्या आपको हार्ट अटैक से जान बचाने में एस्पिरिन की गोली कामयाब है. देखें डॉक्टर क्या कहते हैं. इसका सेवन कब करें.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 11, 2026 18:56:31 IST

Heart Attack Alert: हार्ट अटैक के खतरे को एस्पिरिन के सेवन से रोका जा सकता है. इस तरह की बाते पहले भी कई बार कही और देखी जा चुकी है. लेकिन पिछले कुछ समय पहले ही जर्नल ऑफ अमेरिकन हार्ट एसोसिशन की स्टडी में यह बात सामने आया है कि

यदि किसी को अचानक छाती में दर्द होता है तो इसके 4 घंटे के भीतर एस्पिरिन गोली दे दी जाए तो इससे हार्ट अटैक की समस्या को कम किया जा सकता है.

13,980 लोगों की जान बची

संयुक्त राज्य अमेरिका में समय से पहले दिल का दौरा पड़ने के रोकथाम के लिए सीने में दर्द के बाद एस्पिरिन के सेल्फ एडमिनिस्ट्रेशन पर अध्ययन से रिजल्ट निकला है कि 325 ml एस्पिरिन के प्रारंभिक सेवन से

2019 में अमेरिका में 13,980 एक्यूट मायोकार्डियल यानी तीव्र हृदयाघात या दिल का दौरा से होने वाली मौतों में देरी होने का अनुमान लगाया गया था.

एस्पिरिन कैसे लें

डॉक्टरों के मुताबिक, एस्पिरिन का सेवन आपको सावधानी पूर्वक करनी चाहिए. यदि किसी पेशेंट को छाती में तेज दर्द या कुछ टूटने जैसा दर्द होता है और साथ ही तेजी से पसीना आना और चक्कर आना शुरू हो जाता है तो ऐसे में 325mg की एस्पिरिन की तीन गोलियों को क्रश कर के तुरंत सेवन किया जा सकता है.

एस्पिरिन क्या है

एस्पिरिन डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली एक गोली है, जिसका इस्तेमाल विशेष रूप से बुखार, दिल का दौरा, एनजाइना का इलाज करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा इस दवा का इस्तेमाल कुछ दूसरे इलाज में भी किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. हार्ट अटैक या किसी भी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में डॉक्टर से परामर्श करें.

MORE NEWS

Home > लाइफस्टाइल > हार्ट अटैक से जान बचाने वाली गोली, 4 घंटे तक जान बचा सकती है एस्पिरिन, देखें डॉक्टरों की राय

हार्ट अटैक से जान बचाने वाली गोली, 4 घंटे तक जान बचा सकती है एस्पिरिन, देखें डॉक्टरों की राय

Heart Attack Alert: क्या आपको हार्ट अटैक से जान बचाने में एस्पिरिन की गोली कामयाब है. देखें डॉक्टर क्या कहते हैं. इसका सेवन कब करें.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 11, 2026 18:56:31 IST

Heart Attack Alert: हार्ट अटैक के खतरे को एस्पिरिन के सेवन से रोका जा सकता है. इस तरह की बाते पहले भी कई बार कही और देखी जा चुकी है. लेकिन पिछले कुछ समय पहले ही जर्नल ऑफ अमेरिकन हार्ट एसोसिशन की स्टडी में यह बात सामने आया है कि

यदि किसी को अचानक छाती में दर्द होता है तो इसके 4 घंटे के भीतर एस्पिरिन गोली दे दी जाए तो इससे हार्ट अटैक की समस्या को कम किया जा सकता है.

13,980 लोगों की जान बची

संयुक्त राज्य अमेरिका में समय से पहले दिल का दौरा पड़ने के रोकथाम के लिए सीने में दर्द के बाद एस्पिरिन के सेल्फ एडमिनिस्ट्रेशन पर अध्ययन से रिजल्ट निकला है कि 325 ml एस्पिरिन के प्रारंभिक सेवन से

2019 में अमेरिका में 13,980 एक्यूट मायोकार्डियल यानी तीव्र हृदयाघात या दिल का दौरा से होने वाली मौतों में देरी होने का अनुमान लगाया गया था.

एस्पिरिन कैसे लें

डॉक्टरों के मुताबिक, एस्पिरिन का सेवन आपको सावधानी पूर्वक करनी चाहिए. यदि किसी पेशेंट को छाती में तेज दर्द या कुछ टूटने जैसा दर्द होता है और साथ ही तेजी से पसीना आना और चक्कर आना शुरू हो जाता है तो ऐसे में 325mg की एस्पिरिन की तीन गोलियों को क्रश कर के तुरंत सेवन किया जा सकता है.

एस्पिरिन क्या है

एस्पिरिन डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली एक गोली है, जिसका इस्तेमाल विशेष रूप से बुखार, दिल का दौरा, एनजाइना का इलाज करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा इस दवा का इस्तेमाल कुछ दूसरे इलाज में भी किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. हार्ट अटैक या किसी भी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में डॉक्टर से परामर्श करें.

MORE NEWS