BB और CC क्रीम में कन्फ्यूज हैं? एक गलत क्रीम आपकी स्किन को बना सकती है डल, खरीदने से पहले जान लें ये बड़ा फर्क

Difference Between bb Cream and cc Cream: क्रीम जहां स्किन को नेचुरली बेहतर दिखाने का काम करती है, वहीं CC क्रीम स्किन की कमियों को ठीक करने में मदद करती है. इसलिए खरीदने से पहले यह तय करें कि आपकी स्किन को हाइड्रेशन चाहिए या करेक्शन, और उसी हिसाब से सही क्रीम चुनें.

BB क्रीम और CC क्रीम क्या होती हैं?

  • BB क्रीम की शुरुआत जर्मनी में स्किन हीलिंग प्रोडक्ट के तौर पर हुई थी, जिसे बाद में कोरियन ब्यूटी इंडस्ट्री ने लोकप्रिय बनाया। इसमें स्किन केयर और हल्का मेकअप दोनों का फायदा मिलता है.
  • वहीं, CC क्रीम खासतौर पर स्किन टोन को ठीक करने और पिगमेंटेशन छुपाने के लिए बनाई गई होती है. आसान शब्दों में कहें तो CC क्रीम, BB क्रीम का ही एडवांस वर्जन है जिसमें कलर करेक्शन की सुविधा भी होती है.

BB क्रीम: जब आप नेचुरल लुक चाहते हैं

  • BB क्रीम उन लोगों के लिए बेहतर है जो “नो मेकअप” मेकअप लुक पसंद करते हैं. यह चेहरे को फ्रेश और हेल्दी दिखाने में मदद करती है और त्वचा पर भारी नहीं लगती.
  • BB का मतलब होता है Beauty Balm, यानी ऐसी क्रीम जो धीरे-धीरे आपकी स्किन को बेहतर बनाती है और हल्का कवरेज भी देती है.
  • यह चेहरे के छोटे-मोटे दाग-धब्बों को छुपाती है और नेचुरल ग्लो देती है. हालांकि, यह डार्क पिगमेंटेशन या डार्क सर्कल्स को पूरी तरह कवर नहीं कर पाती.
  • रोजमर्रा के इस्तेमाल या बिजी मॉर्निंग्स के लिए BB क्रीम एक अच्छा विकल्प मानी जाती है.

CC क्रीम: जब स्किन को करेक्शन की जरूरत हो

  • CC क्रीम का पूरा फोकस स्किन की समस्याओं को छुपाने और टोन को समान बनाने पर होता है.
  • इसका पूरा नाम Colour Correcting Cream है.
  • अगर चेहरे पर रेडनेस, पिगमेंटेशन या अनइवन स्किन टोन की समस्या है, तो CC क्रीम बेहतर काम करती है.
  • यह फाउंडेशन जितनी भारी नहीं होती, लेकिन BB क्रीम से ज्यादा कवरेज देती है.
  • कई CC क्रीम में स्किन केयर तत्व और एंटी-एजिंग इंग्रेडिएंट्स भी होते हैं, जो समय के साथ त्वचा को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.
  • शादी, पार्टी या किसी खास मौके पर नेचुरल लेकिन फ्लॉलेस लुक के लिए CC क्रीम सही मानी जाती है.

स्किन टाइप के हिसाब से क्या चुनें?

  • ड्राई स्किन वालों के लिए BB क्रीम ज्यादा फायदेमंद होती है, क्योंकि यह हाइड्रेशन देती है.
  • ऑयली या कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए CC क्रीम बेहतर रहती है, खासकर ऑयल-कंट्रोल या सेमी-मैट फिनिश वाली.
  • कई बार ये दोनों क्रीम फाउंडेशन का भी विकल्प बन सकती हैं, खासकर जब आप हल्का और नेचुरल मेकअप चाहते हों.

Shivashakti narayan singh

Share
Published by
Shivashakti narayan singh

Recent Posts

Smog Season Survival: स्मॉग से लड़ने का देसी तरीका, मजबूत फेफड़ों के लिए ल्यूक कॉटिन्हो ने बताएं 5 नेचुरल काढ़े

Smog Season Survival Tips: होलिस्टिक हेल्थ एक्सपर्ट ल्यूक कॉटिन्हो ने स्मॉग से लड़ने के लिए 5…

Last Updated: December 24, 2025 04:23:01 IST

नए साल पर लॉन्च हो सकती है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन! इन खासियतों के साथ पकड़ेगी हवा की रफ्तार

लंबे समय से वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन के शुरू होने का इंतजार किया जा…

Last Updated: December 24, 2025 04:23:12 IST

एयरपोर्ट या फैशन रनवे? Kareena Kapoor के क्लासी अवतार ने उड़ाई नींदें, सादगी में भी लगा हॉटनेस का तड़का

Kareena Kapoor Airport Classy Look: एयरपोर्ट पर अक्सर सितारे नजर आते हैं, लेकिन करीना कपूर…

Last Updated: December 24, 2025 03:17:32 IST

Cargo Pants को कैसे करें स्टाइल? यहां देखें इन बॉलीवुड हसीनाओं से चुराए गए 5 बेस्ट लुक्स

How to Style Cargo Pants: कार्गो पैंट पहने के बाद कंफर्टेबल फील के साथ स्टाइलिश…

Last Updated: December 24, 2025 04:18:08 IST

Fukushima nuclear plant Restart: फुकुशिमा के 15 साल बाद जापान करेगा दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु संयंत्र शुरू?

निगाटा दुनिया के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट, काशिवाज़ाकी-कारिवा को फिर से शुरू करने की मंज़ूरी…

Last Updated: December 24, 2025 03:56:00 IST

काला लहसुन क्या है? स्वाद में मीठा, असर में दमदार, हेल्थ एक्सपर्ट्स क्यों दे रहे हैं इसे डाइट में शामिल करने की सलाह

अगर आपने कभी कच्चा लहसुन खाया है, तो ब्लैक गार्लिक का स्वाद आपको हैरान कर…

Last Updated: December 24, 2025 03:54:49 IST