Photoshoot Style: आज फैशन और फोटो खिंचवाने का तरीका एकदम बदल गया है. अब सिर्फ सुंदर कपड़े पहनना ही काफी नहीं रहा, बल्कि सबसे ज़रूरी यह है कि आप कैमरे के सामने कैसे खड़े होते है. सोशल मीडिया पर अब ‘हॉट’ और ‘कॉन्फिडेंट’ दिखने का नया दौर शुरू हो गया है. आज फिल्मी हस्तियां और मॉडल्स अब ऐसी अदाएं दिखाती है, जिन्हें देखकर सबकी आंखें फटी की फटी रह जाती है.
आजकल उन पोज़ की सबसे ज्यादा चर्चा है जो शरीर की बनावट को बहुत ही खूबसूरती से दिखाते है. इन पोज़ में कमर को हल्का सा मोड़ा जाता है ताकि शरीर का शेप (Shape) एकदम सही और आकर्षक दिखे. फोटोशूट की दुनिया में इसे ‘डिप’ और ‘थ्रस्ट’ पोज़ कहते है. जब कोई (model) कैमरे के सामने थोड़ा झुककर या अपनी कमर को एक खास तरीके से घुमाकर फोटो खिंचवाती है, तो वह फोटो बहुत ही बोल्ड नज़र आती है. हम आपको बता दें, ऐसे पोज़ देने के लिए कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. सबसे पहली बात भरोसा और (confidence).अगर आप कैमरे के सामने शर्माएंगे, तो फोटो अच्छी नहीं आएगी इन पोज़ में शरीर को थोड़ा खींचना (stretch) पड़ता है ताकि आपका फिगर एकदम परफेक्ट दिखे. जैसा कि आपने देखा होगा समंदर के किनारे रेत पर लेटकर या पूल के पास ऐसी तस्वीरें बहुत शानदार लगती है.
इन तस्वीरों को (Hot) बनाने में रोशनी यानी लाइटिंग का भी बहुत बड़ा रोल होता है. जब सही रोशनी शरीर पर पड़ती है तो वह लुक को और भी ग्लैमरस बना देती है. इसीलिए जब दिशा पाटनी या जाह्नवी कपूर जैसी एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें डालती है, तो वो तुरंत इंटरनेट पर छा जाती है लोग उनके इन लुक्स को बहुत पसंद करते है. क्योंकि ये नए ज़माने का निडर फैशन है. आज का फैशन सिर्फ कपड़े पहनने तक सीमित नहीं है. यह अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस को बेझिझक दुनिया को दिखाने का नाम है. ये नए स्टाइल उन लोगों के लिए है जो अपनी सीमाओं से बाहर निकलकर कुछ नया करना चाहते है. अगर आप भी अपनी फोटो से सबको हैरान करना चाहते है, तो इन पोज़ और स्टाइल को ज़रूर आज़माएं.