Questions with ChatGPT: आजकल लोग अपनी निजी बातें दूसरों को बताने में शर्माते है, इसलिए वे सलाह के लिए AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल कर रहे है. अब ‘ChatGPT’ का इस्तेमाल सिर्फ ऑफिस के काम या पढ़ाई के लिए नहीं हो रहा, बल्कि लाखों लोग अपनी लव-लाइफ और रिश्तों की समस्याओं को सुलझाने के लिए भी इसकी मदद ले रहे है. लोग अपनी भावनाओं और पार्टनर की आदतों को समझने के लिए AI से सवाल पूछते है क्योंकि यहाँ उन्हें बिना किसी रोक-टोक और बिना किसी जजमेंट के तुरंत जवाब मिल जाते है.
जो लोग सबसे पहला सवाल पूछते है वह है-क्या मेरा पार्टनर मेरे लिए सही है? इसके जवाब में AI सलाह देता है कि आप देखें कि क्या आप दोनों की सोच मिलती है और क्या आप एक-दूसरे का सम्मान करते है दूसरा बड़ा सवाल है— “मेरा पार्टनर मुझसे दूर क्यों जा रहा है? यहाँ AI समझाता है कि दूरी का मतलब हमेशा प्यार कम होना नहीं होता, कभी-कभी काम का तनाव या अकेले वक्त बिताने की इच्छा भी इसकी वजह हो सकती है
तीसरा सवाल बातचीत यानी कम्युनिकेशन को लेकर होता है. लोग पूछते है कि ‘बिना झगड़े के अपनी बात कैसे कहें?’ ChatGPT एक गुरु की तरह समझाता है कि बातचीत में सामने वाले पर आरोप लगाने के बजाय अपनी भावनाओं (जैसे- “मुझे ऐसा महसूस हुआ”) पर ध्यान दे. चौथा सवाल ‘इमोशनल चीटिंग’ पर होता है. लोग जानना चाहते है कि क्या किसी अजनबी से ऑनलाइन बातें करना धोखेबाजी है और इससे उनके रिश्ते को क्या खतरा हो सकता है
पाँचवाँ सवाल ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ने (Move on) को लेकर होता है. यहाँ AI खुद का ख्याल रखने और मन को मजबूत बनाने के तरीके बताता है. आखिर में, लोग खुद से जुड़ा सवाल पूछते है- ‘गलती मेरी है या यह रिश्ता ही खराब है?’ इससे पता चलता है कि लोग अब अपनी और पार्टनर की कमियों को गहराई से समझना चाहते है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि AI एक मशीन है, वह इंसानी भावनाओं को पूरी तरह नहीं समझ सकता इसलिए बड़े फैसलों के लिए असली डॉक्टर या काउंसलर से मिलना ही सबसे अच्छा है.