Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > चित्रांगदा सिंह की ग्लोइंग स्किन का राज  ‘हॉरिबल टेस्ट’ वाला देसी ड्रिंक, बोलीं- ये मेरा रामबाण है

चित्रांगदा सिंह की ग्लोइंग स्किन का राज  ‘हॉरिबल टेस्ट’ वाला देसी ड्रिंक, बोलीं- ये मेरा रामबाण है

Chitrangda Singh Beauty Tips: हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने अपनी खूबसूरती और फिटनेस का एक देसी राज शेयर किया है. उन्होंने बताया कि एक साधारण घरेलू ड्रिंक उनकी ग्लोइंग स्किन, मजबूत इम्यूनिटी और हेल्दी बालों के लिए बेहद असरदार साबित हुई है, जिसे वह रामबाण मानती हैं.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: January 25, 2026 12:34:34 IST

Mobile Ads 1x1

Chitrangda Singh Beauty Tips: बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह अपनी खूबसूरत त्वचा और चमकदार बालों के लिए किसी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट पर नहीं, बल्कि एक साधारण देसी ड्रिंक पर भरोसा करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जीरा पानी उनके लिए किसी ‘रामबाण’ से कम नहीं है.11 जनवरी को Curly Tales को दिए इंटरव्यू में चित्रांगदा ने कहा कि दिल्ली शिफ्ट होने के बाद वह बार-बार बीमार पड़ने लगी थीं. ऐसे में उन्होंने अपनी दिनचर्या में जीरा पानी को शामिल किया, जिससे उनकी सेहत में बड़ा सुधार देखने को मिला.

चित्रांगदा सिंह महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स या ट्रेंड्स पर ज्यादा भरोसा नहीं करतीं, बल्कि शरीर को अंदर से हेल्दी रखने पर ध्यान देती हैं. इसी सोच के साथ वह कुछ आसान घरेलू उपायों को अपनी दिनचर्या में शामिल करती हैं.

चित्रांगदा की चमकती त्वचा का देसी राज

इंटरव्यू में चित्रांगदा ने बताया कि उनकी सीक्रेट ड्रिंक जीरा पानी है. उनके अनुसार, इस ड्रिंक ने उनकी स्किन, नाखूनों और बालों की सेहत में साफ फर्क डाला है. वह करीब पिछले दो साल से रोजाना जीरा पानी पी रही हैं.उन्होंने यह भी कहा कि इसका स्वाद भले ही अच्छा न हो, लेकिन इसके फायदे इतने हैं कि इसे छोड़ना मुश्किल है. उनका मानना है कि यह ड्रिंक शरीर को अंदर से साफ और मजबूत बनाती है.

इम्यूनिटी के लिए भी फायदेमंद

चित्रांगदा के मुताबिक, जीरा पानी  इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में भी मदद करता है. उन्होंने बताया कि पहले उन्हें गले और कान से जुड़ी परेशानियां बार-बार होती थीं, लेकिन जीरा पानी को अपनी डाइट में शामिल करने के बाद इन समस्याओं में काफी सुधार हुआ है. अब वह पहले के मुकाबले कम बीमार पड़ती हैं और ज्यादा एनर्जेटिक महसूस करती हैं.

कैसे बनाएं जीरा पानी

अगर आप भी जीरा पानी को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहते हैं, तो इसका तरीका बहुत आसान है.रात में एक गिलास पानी में एक चम्मच जीरा भिगोकर रख दें. अगली सुबह इस पानी को हल्का गर्म करें और खाली पेट चाय की तरह पी लें. स्वाद और फायदे बढ़ाने के लिए आप इसमें थोड़ा नींबू का रस भी मिला सकते हैं.

MORE NEWS