Classic Food Combinations: भारत में कई तरह के व्यंजनों का सेवन किया जाता है. यहां हर क्षेत्र में अलग-अलग व्यंजनों की प्रसिद्धी है. इतना सब विकल्प होने के बावजूद हमारे घरों में हर रोज पूछा जाता है, आज क्या बनेगा और यह फाइनल करने में भी लोगों के दिमाग में 10 तरह के प्रश्न आते हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं. यहां हम बताएंगे आराम वाला और स्वादिष्ट व्यंजन, जिसे आप झटपट बना सकते हैं.
7 क्लासिक फूड कॉम्बिनेशन
चावला-दाल
सादा, हल्का और पौष्टिक भोजन में से एक है चावल-दाल का कॉम्बिनेशन. घी की खुशबू और हल्का गरम चावल-दाल आपको स्ट्रेस फ्री कर सकते हैं.
राजमा चावल
राजमा कई तरीके से बनाई जाती है और सभी की पसंद अलग अलग होती है. पंजाबी राजमा मसाला लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है. यह अधिक मसालेदार और चटपटी होती है.
इडली–सांभर
ज्यादा हेल्दी और बनाने में आरामदायक यह व्यंजन बहुत स्वादिष्ट लगता है. यह एक ऐसा लाजवाब मेल है. गरमा गरम सांभर में डूबोकर, नारियल की चटनी के साथ इसका सेवन आप कर सकते हैं.
खींचड़ी-घी
एकदम हल्का और हेल्दी भोजन खीचड़ी का सेवन आप कर सकते हैं. यह सबसे आसानी से बनने वाला व्यंजन है, जिसका सेवन हल्का सा घी डालकर किया जा सकता है.
आलू पराठा और दही
गरमा-गरम आलू पराठे के साथ दही का सेवन एक बहतरीन स्वाद बनाता है. इसको आप आसानी से कहीं भी खा सकते हैं, जैसे सफर के दौरान ट्रेन या बस में आप लेकर जा सकते हैं.
शाही पनीर और बटर नान
शाही पनीर और बटर नान आपको लगभग सभी रेस्टोरेंट और होटलों में मिल जाता है, जिसको खाने के बाद आप उंगलिया चाटते रह जाएंगे. शाही पनीर के साथ बटर नान के सेवन आपके आत्मा को तृप्त कर देगा.
बिरयानी और रायता
चावल की एक बेहतरीन रेसिपी बिरयानी आपको कई रूपों में मिल जाएगी. वेज और नॉन-वेज दोनों तरह की बीरयानी का स्वाद लाजवाब होता है. इसका सेवन आप रायते के साथ कर सकते हैं.