चाय मसाला बनाने के लिए ज़रूरी सामग्री
चाय मसाला बनाने की विधि
2. ड्राई रोस्ट करना- एक पैन को हल्का गर्म करें और उसमें सबसे पहले लौंग डालें. लगभग 2 मिनट तक धीमी आंच पर भूनें. खुशबू आते ही इन्हें एक प्लेट में निकाल लें. अब इसी तरह काली मिर्च, इलायची, दालचीनी, सौंफ और तुलसी के पत्तों को हल्का सेंक लें। ध्यान रखें कि मसाले जलें नहीं, सिर्फ खुशबू आने तक ही भूनें.
3. मसालों को ठंडा करना- सारे भुने हुए मसालों को पूरी तरह ठंडा होने दें.
4. पीसना- ठंडे हो चुके मसालों को मिक्सर या ग्राइंडर में बारीक पीस लें। पाउडर तैयार हो जाने पर इसमें सौंठ और जायफल का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। जिसके बाद चाय मसाला अच्छी तरह तैयार हो जाता है.