Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > कहीं आप बाजार से नकली काजू और बादाम तो उठा कर नहीं ला रहें!  Diwali पर ड्राई फ्रूट्स लेने से पहले जरूर पढ़ ले ये खबर

कहीं आप बाजार से नकली काजू और बादाम तो उठा कर नहीं ला रहें!  Diwali पर ड्राई फ्रूट्स लेने से पहले जरूर पढ़ ले ये खबर

Diwali Dry Fruits: दिवाली से पहले अगर आप ड्राई फ्रूट्स लाने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है, क्योंकि इस खबर के जरिये आप यह पता लगा सकते है कि आप नकली काजू, बादाम तो नहीं खरीद रहें है.

Written By: shristi S
Last Updated: October 17, 2025 12:09:04 IST

Diwali Special 2025 Dry Fruits Tips: दिवाली (Diwali) का त्यौहार अपने साथ खुशियां, रोशनी और मिठाइयों की मिठास लेकर आता है. इस मौके पर लोग अपने घरों को सजाने के साथ-साथ मिठाइयों और ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी भी करते हैं. लेकिन बढ़ती मांग के साथ मिलावट का बाजार भी बढ़ जाता है. आजकल कई दुकानदार सिर्फ मुनाफा कमाने के चक्कर में बादाम (Almonds), काजू (Cashew), अखरोट और किशमिश जैसी चीजों में मिलावट करके बेचते हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि असली और नकली ड्राई फ्रूट्स में अंतर कैसे किया जाए. इस खबर में हम काजू और बादाम की पहचान के बारे में जानेंगे.

काजू (Cashews) की पहचान

असली काजू का रंग सफेद या हल्का क्रीम जैसा होता है. इसे तोड़ने पर अंदर से भी यह सफेद और कुरकुरा होता है. अगर काजू में अजीब सी गंध हो या पीलापन दिखे, तो इसका मतलब है कि यह या तो पुराने हैं या इनमें मिलावट की गई है. असली काजू में किसी प्रकार की तेल जैसी गंध नहीं आती.

बादाम (Almonds) की पहचान

बाजार में अक्सर बादाम को चमकदार और आकर्षक दिखाने के लिए उन पर रंग या पॉलिश की जाती है. असली बादाम की सतह हल्की खुरदरी और रंग हल्का भूरा होता है. इसे पहचानने के लिए आप बादाम को हाथ पर रगड़ें. यदि रंग निकलने लगे, तो समझ जाइए कि बादाम नकली या रंगा हुआ है. इसके अलावा, बहुत छोटे या बहुत बड़े बादाम की बजाय मध्यम आकार के बादाम लेना ज्यादा सुरक्षित होता है.

खरीदते समय ध्यान देने योग्य बातें

1. ब्रांडेड पैकिंग चुनें: हमेशा भरोसेमंद ब्रांड या विश्वसनीय दुकानों से ही ड्राई फ्रूट्स खरीदें.

2. खुले में रखे ड्राई फ्रूट्स से बचें: खुले में रखे ड्राई फ्रूट्स में धूल और कीड़े लगने का खतरा रहता है.

3. पैकिंग की जानकारी देखें: निर्माण तिथि (MFG Date) और एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें.

4. सही स्टोरेज करें: घर आने के बाद ड्राई फ्रूट्स को एयरटाइट कंटेनर में रखकर ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?