Kidney Damage Symptoms: विश्व की इस बहुत बड़ी आबादी में बहुत लोग ऐसे हैं जिनकी किडनी खराब हो रही है, और उन्हें पता तक नहीं है. बहुत लोग ऐसे भी हैं जिनका किडनी सही है लेकिन बार बार पेशाब आने की समस्या से वह किडनी की बीमारी मान बैठते हैं, आइए जानते हैं किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण क्या है, बार बार पेशाब आने की स्थिती में हमें चिंता करने की जरूरत है या नहीं. यदि चिंता करनी है तो कब करें, डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए, आदि.
किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण क्या है?
- थकान और कमजोरी की समस्सया – किडनी फंक्शन में खराबी आने पर खून में विषाक्त और अपशिष्ट पदार्थों का जमाव होने लगता है, जिसके कारण लोगों को थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है और एकाग्रता में समस्या उत्पन्न हो सकती है.
- पेशाब से जुड़ी समस्याएं – यदि आपकी किडनी हेल्दी है तो ब्लड फिल्टर करने के बाद आपके पेशाब का उत्पादन सही मात्रा में होता है. लेकिन यदि आपको किसी प्रकार की समस्या है तो किडनी अपशिष्ट पदार्थों को सही से फिल्टर नहीं कर पाती है. जिसके कारण पेशाब की मात्रा कम होती है. यदि रात बार बार पेशाब आना एक नॉर्मल स्थिती है लेकिन यदि यही समस्या दिन में भी होता है तो आपको डॉक्टर से परामर्श करना चाहिएय
- शरीर में सूजन की समस्या – आपके शरीर से अतिरिक्त तरल पदार्थ और इलेक्ट्रोलाइट्स को बाहर निकालना भी किडनी का एक जरूरी काम होता है. लेकिन जब किडनी की कार्यक्षमता में बाधा आती है तब यह अतिरिक्त तरल, प्रोटीन, और सोडियम शरीर कि कई अलग अलग हिस्सों में जमा होने लगती है. यह अक्सर आंखों के आसपास, टखनों, पैरों, हाथों या चेहरे में सूजन के रूप में दिखाई देता है.
- मांसपेशियों में बार-बार ऐंठन की समस्या: यदि आपकी किडनी खराब होती है तो इलेक्ट्रोलाइट इंबैलेंस्ड हो सकता है. जैसे, शरीर के कैल्शियम लेवल में कमी और फॉस्फोरस लेवल में असंतुलन मांसपेशियों में ऐंठन आने का कारण हो सकता है.
- नींद से जुड़ी समस्या – कई रिसर्च के आधार पर यह पता चला है कि जिन लोगों के किडनी में खराबी होती है, या लास्ट स्टेज वाली क्रोनिक डिजीज समस्या होती है, उनमें नींद से जुड़ी समस्या बहुत देखने को मिलती है, जैसे- रात में नींद की कमी, अनिद्र की समस्या, बार-बार नींद टूटना, आदि.