Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > Dry Skin Problem: रूखी त्वचा से हैं परेशान? हो सकता है इस विटामिन की कमी का संकेत, जानिए लक्षण और घरेलू बचाव के तरीके

Dry Skin Problem: रूखी त्वचा से हैं परेशान? हो सकता है इस विटामिन की कमी का संकेत, जानिए लक्षण और घरेलू बचाव के तरीके

Dry Skin Problem: सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा की समस्या आम हो जाती है. अक्सर लोग इसे ठंडी हवा, कम नमी या प्रदूषण का असर मान लेते हैं, लेकिन हर बार वजह सिर्फ मौसम नहीं होता.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: January 27, 2026 19:37:44 IST

Mobile Ads 1x1

Causes Of Dry Skin: सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा की समस्या आम हो जाती है. अक्सर लोग इसे ठंडी हवा, कम नमी या प्रदूषण का असर मान लेते हैं, लेकिन हर बार वजह सिर्फ मौसम नहीं होता. कई बार शरीर में जरूरी पोषक तत्वों, खासकर विटामिन सी की कमी भी ड्राई स्किन का कारण बन सकती है.

अगर आपको बार-बार सर्दी-जुकाम हो जाता है, त्वचा की चमक कम हो गई है, मसूड़ों से खून आता है या फिर छोटी-मोटी चोट भी देर से भरती है, तो ये संकेत विटामिन सी की कमी की ओर इशारा कर सकते हैं. समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो इसका असर इम्युनिटी और स्किन हेल्थ दोनों पर पड़ता है.

 क्यों जरूरी है विटामिन सी

विटामिन सी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के साथ-साथ त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग रखने में अहम भूमिका निभाता है. इसकी कमी से इम्युन सिस्टम कमजोर पड़ सकता है, जिससे इंफेक्शन जल्दी पकड़ लेते हैं. गलत खान-पान, ज्यादा जंक फूड, कमजोर पाचन, तनाव और अनियमित दिनचर्या भी इस कमी को बढ़ा सकती है.

 विटामिन सी की कमी कैसे करें पूरी

विटामिन सी पाने के लिए नेचुरल फूड सबसे बेहतर माने जाते हैं. संतरा, नींबू, कीवी, स्ट्रॉबेरी और खासतौर पर आंवला इसके बेहतरीन स्रोत हैं. रोजाना एक आंवला खाने से इम्युनिटी मजबूत होती है और त्वचा में नेचुरल निखार आता है.

इसके अलावा अमरूद, शिमला मिर्च, ब्रोकोली, पपीता और टमाटर को भी डाइट में शामिल किया जा सकता है. आयुर्वेद के अनुसार संतुलित आहार और सही दिनचर्या अपनाकर विटामिन की कमी से बचा जा सकता है.

 इन बातों का भी रखें ध्यान

सिर्फ सही डाइट ही नहीं, सर्दियों में स्किन केयर भी उतनी ही जरूरी है. दिन में कम से कम एक बार चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से साफ करें और उसके बाद अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. बाहर से आने के बाद चेहरा जरूर धोएं, ताकि त्वचा पर जमी गंदगी हट सके और ड्राइनेस न बढ़े.

अगर ठंड में आपकी त्वचा बार-बार रूखी हो रही है, तो एक बार अपनी डाइट और विटामिन सी की मात्रा पर जरूर ध्यान दें. सही खान-पान और थोड़ी सी केयर से इस समस्या से आसानी से राहत पाई जा सकती है.

MORE NEWS