Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > Christmas Events 2025 in Delhi-NCR: टॉप 7 कॉन्सर्ट, मार्केट और सेलिब्रेशन

Christmas Events 2025 in Delhi-NCR: टॉप 7 कॉन्सर्ट, मार्केट और सेलिब्रेशन

दिल्ली-एनसीआर में 2025 के बेस्ट क्रिसमस इवेंट्स की लिस्ट। कॉन्सर्ट, क्रिसमस मार्केट, मिडनाइट मास और ग्रैंड फेस्टिव सेलिब्रेशन जानें।

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: December 25, 2025 08:05:34 IST

Christmas Events 2025 in Delhi-NCR:  क्रिसमस का त्योहार आते ही दिल्ली-एनसीआर पूरी तरह फेस्टिव मूड में डूब जाता है. साल 2025 में भी राजधानी और आसपास के इलाकों में कॉन्सर्ट, क्रिसमस मार्केट, मिडनाइट मास और ग्रैंड फेस्टिव सेलिब्रेशन का शानदार आयोजन किया जा रहा है. अगर आप इस क्रिसमस कुछ खास प्लान कर रहे हैं, तो ये इवेंट्स आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए.

हम आपके लिए लाए हैं दिल्ली-एनसीआर में 2025 के बेहतरीन क्रिसमस इवेंट्स, जहां म्यूजिक, फूड और फेस्टिव एनर्जी का परफेक्ट मेल देखने को मिलेगा.

क्रिसमस ईव लाइव कॉन्सर्ट – गुरुग्राम

गुरुग्राम में आयोजित होने वाले लाइव क्रिसमस कॉन्सर्ट में पॉप और इंडी म्यूजिक के साथ फेस्टिव वाइब्स का आनंद लिया जा सकता है.
हाइलाइट्स:

  • लाइव बैंड परफॉर्मेंस
  • क्रिसमस स्पेशल म्यूजिक
  • फूड और ड्रिंक जोन

दिल्ली क्रिसमस मार्केट – कनॉट प्लेस

कनॉट प्लेस का क्रिसमस मार्केट हर साल खास आकर्षण रहता है.
यहां मिलेगा:

  • हैंडमेड गिफ्ट्स
  • क्रिसमस डेकोर
  • प्लम केक, हॉट चॉकलेट और स्ट्रीट फूड
  • यह मार्केट फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए परफेक्ट है.

मिडनाइट मास – सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल

क्रिसमस की रात मिडनाइट मास में शामिल होना एक आध्यात्मिक और शांत अनुभव देता है.
खास बातें:

  • कैरोल सिंगिंग
  • क्रिसमस प्रेयर्स
  • सुंदर लाइट डेकोरेशन

विंटर वंडरलैंड क्रिसमस फेस्ट – नोएडा

नोएडा में आयोजित यह फेस्ट बच्चों और परिवारों के बीच खासा लोकप्रिय है.
आकर्षण:

  • सांता क्लॉज एक्टिविटीज
  • गेम्स और राइड्स
  • क्रिसमस थीम फोटो जोन

क्रिसमस शॉपिंग फेस्टिव सेल – साकेत मॉल्स

दिल्ली के बड़े मॉल्स में क्रिसमस के मौके पर स्पेशल सेल और इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं.
क्या खास है:

  • ब्रांड डिस्काउंट
  • लाइव डेकोरेशन
  • म्यूजिक और एंटरटेनमेंट

ओपन-एयर कैरोल नाइट – साउथ दिल्ली

साउथ दिल्ली में होने वाली कैरोल नाइट में ओपन-एयर म्यूजिक और फेस्टिव माहौल का मजा लिया जा सकता है।
यह इवेंट युवाओं और कपल्स के बीच खासा पसंद किया जाता है.

न्यू ईयर-क्रिसमस फ्यूजन पार्टी – दिल्ली-एनसीआर क्लब्स. कुछ क्लब्स में क्रिसमस और न्यू ईयर को मिलाकर ग्रैंड सेलिब्रेशन आयोजित किया जा रहा है.
हाइलाइट्स:

  • DJ नाइट
  • थीम पार्टियां
  • स्पेशल मेन्यू

क्रिसमस 2025: फेस्टिव जोश अपने चरम पर

दिल्ली-एनसीआर में क्रिसमस 2025 सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि म्यूजिक, फूड, शॉपिंग और स्पिरिचुअलिटी का पूरा पैकेज है। चाहे आप शांत माहौल में मिडनाइट मास का अनुभव लेना चाहें या दोस्तों के साथ कॉन्सर्ट और पार्टी का मजा, हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद है।

अगर आप इस क्रिसमस दिल्ली-एनसीआर में हैं, तो ये बेहतरीन इवेंट्स आपके फेस्टिव सीजन को यादगार बना सकते हैं, सही प्लानिंग के साथ आप क्रिसमस 2025 को पूरी तरह एन्जॉय कर सकते हैं.

MORE NEWS