Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > विदेशी महिला का भारतीय ट्रेन अनुभव वायरल, भारतीय रेलवे का अनुभव देख रह गई हैरान, कहा उम्मीद से ज्यादा बेहतर

विदेशी महिला का भारतीय ट्रेन अनुभव वायरल, भारतीय रेलवे का अनुभव देख रह गई हैरान, कहा उम्मीद से ज्यादा बेहतर

Viral Video: डर के साथ शुरू हुआ सफर भरोसे पर खत्म हुआ. विदेशी महिला का भारतीय ट्रेन का वायरल अनुभव देखें. सफाई देखकर हैरान, उम्मीदों से काफी अच्छा रहा..

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 17, 2026 21:19:29 IST

Mobile Ads 1x1

Viral Video:  एक विदेशी महिला का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला भारत में रात में ट्रेन में यात्रा करने का अनुभव साझा कर रही है. इस विदेशी महिला का नाम इनेस फारिया है, जो 25 साल की बैकपैकर हैं. इस महिला ने दुनिया घूमने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ चुकी हैं.

मेरी पहली रात की ट्रेन यात्रा

महिला ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसका टाइटल रखा है, भारत में एक महिला के रूप में मेरी पहली रात की ट्रेन यात्रा. वीडियो में महिला कहती है कि उसे लगा कि यह सफर का मुश्किल भरा और अव्यवस्थित होगा, लेकिन उसका अनुभव उसके उम्मीदों से बिल्कुल अलग निकला.

सफाई देखकर हैरान

इनेस फारिया बताती है कि ट्रेन में चढ़ते ही वह सफाई देखकर काफी हैरान रह गईं. उनके मन में पहले से यह धारणा बनी हुई थी कि ट्रेन गंदी होगी, लेकिन यह स्थिती बिल्कुल परे था. उन्होंने कहा, हमारे बैग्स बड़े होने की वजह से जगह थोड़ी कम थी, लेकिन हमें साफ चादरें और कंबल दिए गए. 

इनेस फारिया ने टॉयलेट को लेकर भी अपनी बात बताई और कहा कि हालत उतनी खराब नहीं थी, जितनी उन्होंने पहले सोची थी. इनेस के मुताबिक ट्रेन कुल मिलाकर काफी साफ-सुथरी थी.

उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर

वीडियो साझा कर इनेस ने बताया कि पूरी रात ट्रेन के यात्री सम्मान जनक और शांत व्यवहार कर रहे थे. जिसके कारण ट्रेन में उनको अच्छी नींद आई. आगे इनेस ने कहा कि उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा और उनके उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर था. आप वीडियो में इनेस फारिया को देख और सुन सकते हैं.

देखें वीडियो.

MORE NEWS

Home > लाइफस्टाइल > विदेशी महिला का भारतीय ट्रेन अनुभव वायरल, भारतीय रेलवे का अनुभव देख रह गई हैरान, कहा उम्मीद से ज्यादा बेहतर

विदेशी महिला का भारतीय ट्रेन अनुभव वायरल, भारतीय रेलवे का अनुभव देख रह गई हैरान, कहा उम्मीद से ज्यादा बेहतर

Viral Video: डर के साथ शुरू हुआ सफर भरोसे पर खत्म हुआ. विदेशी महिला का भारतीय ट्रेन का वायरल अनुभव देखें. सफाई देखकर हैरान, उम्मीदों से काफी अच्छा रहा..

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 17, 2026 21:19:29 IST

Mobile Ads 1x1

Viral Video:  एक विदेशी महिला का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला भारत में रात में ट्रेन में यात्रा करने का अनुभव साझा कर रही है. इस विदेशी महिला का नाम इनेस फारिया है, जो 25 साल की बैकपैकर हैं. इस महिला ने दुनिया घूमने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ चुकी हैं.

मेरी पहली रात की ट्रेन यात्रा

महिला ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसका टाइटल रखा है, भारत में एक महिला के रूप में मेरी पहली रात की ट्रेन यात्रा. वीडियो में महिला कहती है कि उसे लगा कि यह सफर का मुश्किल भरा और अव्यवस्थित होगा, लेकिन उसका अनुभव उसके उम्मीदों से बिल्कुल अलग निकला.

सफाई देखकर हैरान

इनेस फारिया बताती है कि ट्रेन में चढ़ते ही वह सफाई देखकर काफी हैरान रह गईं. उनके मन में पहले से यह धारणा बनी हुई थी कि ट्रेन गंदी होगी, लेकिन यह स्थिती बिल्कुल परे था. उन्होंने कहा, हमारे बैग्स बड़े होने की वजह से जगह थोड़ी कम थी, लेकिन हमें साफ चादरें और कंबल दिए गए. 

इनेस फारिया ने टॉयलेट को लेकर भी अपनी बात बताई और कहा कि हालत उतनी खराब नहीं थी, जितनी उन्होंने पहले सोची थी. इनेस के मुताबिक ट्रेन कुल मिलाकर काफी साफ-सुथरी थी.

उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर

वीडियो साझा कर इनेस ने बताया कि पूरी रात ट्रेन के यात्री सम्मान जनक और शांत व्यवहार कर रहे थे. जिसके कारण ट्रेन में उनको अच्छी नींद आई. आगे इनेस ने कहा कि उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा और उनके उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर था. आप वीडियो में इनेस फारिया को देख और सुन सकते हैं.

देखें वीडियो.

MORE NEWS