Halo Lips Trend: दुआ लीपा की मेकअप आर्टिस्ट, केटी जेन ह्यूजेस ने एक नई ग्लैमर भविष्यवाणी के साथ फैशन की दुनिया में एक बार फिर हलचल मचा दी है. ब्रिटिश वोग से बात करते हुए उन्होंने भविष्यवाणी की कि 2026 में सब कुछ हेलो लिप्स के बारे में होगा. “क्रिस्प हार्ड-लाइन्ड लिप्स अब आउट हो गए हैं और सॉफ्ट, पिलो जैसे ब्लरी लिप्स का ट्रेंड आने वाला है.” आइए जानते हैं कि ये हेलो लिप्स क्या है और इसकी ट्रेंड कैसे आने वाला है?
हेलो लिप ट्रेंड आखिर है क्या?
हेलो लिप ट्रेंड एक मेकअप टेक्नीक है जो लिप लाइनर और लिपस्टिक के किनारों को ब्लर करके सॉफ्ट पिलो जैसे भरे-भरे होंठ बनाती है. इससे एक डिफ्यूज्ड, एफर्टलेस लुक मिलता है, जिसे अक्सर ब्लेंड करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है.
फैशन एंटरप्रेन्योर, पर्सनल स्टाइलिस्ट और डिजाइनर रिंकू श्रॉफ ने इस बारे में बताते हुए कहा कि हेलो लिप ट्रेंड होंठों की लाइन को डिफाइन करने के बजाय मुंह के चारों ओर डायमेंशन बनाने के बारे में है. उन्होंने कहा, “आइडिया होंठों को शार्पली कंटूर करना नहीं है बल्कि उनके आसपास के एरिया को सॉफ्ट करना है.”
कैसे पा सकते हैं हेलो लिप्स?
एक फ्लफी ब्रश पर मैट क्रीम ब्रोंज़र लें और इसे अपने होंठों के किनारों के चारों ओर नेचुरल लाइन के ठीक बाहर की तरफ हल्के से लगाएं ताकि एक सॉफ्ट हेलो बन सके.
ब्रोंजर के ठीक अंदर अपने होंठों के नेचुरली भरे हुए पिलो जैसे हिस्सों पर लिप कंटूर क्रेयॉन या स्कल्पचर स्टाइलो का इस्तेमाल करें. इसके बाद इसे धीरे से ब्लेंड करें.
अपने लिप कलर (लिपस्टिक, लाइनर, या क्रीम ब्लश) को सिर्फ़ होंठों के बीच में लगाएं और इसे धीरे से बाहर की ओर हेलो की तरफ दबाएं.
सब कुछ लगाने के बाद एक बार फिर से अपने ब्रश से ब्लेंड करें ताकि हेलो और बीच का कलर एक स्मूथ और नेचुरल दिखने वाला ग्रेडिएंट बन जाए.
हेलो लुक बनाने का एक देसी हैक
डिजाइन रिंकू श्रॉफ का कहना है कि ये टेक्नीक लंबे समय से भारतीय ब्यूटी रूटीन का हिस्सा रही है. फैशनिस्टा ने एक इंटरव्यू में कहा कि बेशक ये एक ट्रेंड है लेकिन हम भारतीय हमेशा ट्रेंड से आगे रहे हैं. हमने शायद इसे पहले कोई नाम नहीं दिया था, लेकिन हम इसे करते आ रहे हैं.”
उन्होंने बिना किसी फैंसी या महंगे मेकअप टूल्स के वही लुक बनाने का एक देसी हैक बताते हुए कहा कि आपको ब्रोंज़र, अलग-अलग फ्लफी ब्रश या क्रेयॉन लिप लाइनर के साथ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है. इसे बैग में रखे सिर्फ एक प्रोडक्ट के साथ आप ऐसा कर सकते हैं, जो हममें से ज्यादातर लोग पहले से ही रखते हैं. इसके लिए आपको केवल गेट, सेट और गो करना है.
- इस हैक के बारे में बताते हुए श्रॉफ ने कहा कि सबसे पहले आप एक चीक या लिप टिंट लें.
- इसे अपनी उंगली से उस पर टैप करें, पाउट बनाएं और टिंट को होंठों के भरे हुए मुलायम हिस्से पर फैलाएं.
- इससे वही इफ़ेक्ट मिलेगा जैसा हेलो लिप्स लुक में होता है और होंठों को ज्यादा डाइमेंशन भी मिलेगा.
लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे भारतीय
डिजाइन रिंकू श्रॉफ ने कहा कि ये स्प्रेड लुक के तहत आता है. इसमें हम होंठों को भरा हुआ दिखाने के लिए कंटूरिंग नहीं करते हैं. इसलिए भले ही अब इस ट्रेंड का एक “टेक्निकल नाम” हो लेकिन भारतीय लोग इस हैक का इस्तेमाल लंबे समय से करते आ रहे हैं.