Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > Republic Day 2026: देशभक्ति की लाइनें जो दिल छू लें, गणतंत्र दिवस पर प्रियजनों को इस बेहतरीन अंदाज में दें बधाई

Republic Day 2026: देशभक्ति की लाइनें जो दिल छू लें, गणतंत्र दिवस पर प्रियजनों को इस बेहतरीन अंदाज में दें बधाई

Republic Day Quotes: गणतंत्र दिवस के मौके पर अगर आप भी अपने परिवारवालों और दोस्तों को भेजने के लिए कुछ बेहतरीन बधाई वाली लाइनें ढूंढ रहे है, तो हम लेकर आए है कुछ बेहतरीन लाइनें.

Written By: Shristi S
Last Updated: 2026-01-24 19:35:43

Mobile Ads 1x1
Happy Republic day 2026 Wishes: पूरा देश सोमवार को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाएगा. इतिहास के पन्नों में दर्ज इस दिन का महत्व पूरे भारतवासियों के लिए गर्व का पल है, जब भारत का लोकतंत्र अपने असली रूप में आया और हमें संविधान की शक्ति मिली. हर साल, यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र का हिस्सा हैं. तो, आइए हम खुद को और अपने प्रियजनों को देशभक्ति की इस भावना में डुबो दें! अगर आप WhatsApp स्टेटस या सोशल मीडिया के लिए सबसे अच्छी लाइनें और शुभकामनाएँ ढूंढ रहे हैं, तो आपकी तलाश यहीं खत्म होती है. यहां आपके लिए काफी बेहतरीन तरीके है अपने दोस्तों और प्रियजनों को इस दिन की मुबारकबाद देने के लिए.

1. तिरंगे की शान में एक अलग ही नशा है,
मातृभूमि के गौरव में एक अलग ही नशा है,
हम इस तिरंगे को हर जगह फहराएंगे,
यह नशा हिंदुस्तान का गौरव है.

2. इस तिरंगे को सलाम करो,
जो तुम्हारा गौरव है, हमेशा इसका सिर ऊंचा रखना,
जब तक तुम्हारे दिल में जान है.

3. कलम की ताकत और संविधान की ढाल,
माँ भारती का माथा हमेशा ऊंचा रहे.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

4. धर्म के नाम पर मत जियो,
धर्म के नाम पर मत मरो,
मानवता ही राष्ट्र का धर्म है,
बस राष्ट्र के नाम पर जियो.
77वें गणतंत्र दिवस 2026 की शुभकामनाएँ!

5. उठो, हे भारत के सपूतों, आओ नया इतिहास रचें,
आओ इस गणतंत्र के पर्व को गर्व से मनाएं.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

6. हमने दुनिया को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया है,
हम तिरंगे को चाँद तक ले गए हैं.

गणतंत्र दिवस 2026 की शुभकामनाएं!

7. आज़ादी की कहानी शहादत से लिखी गई थी,
और भविष्य का रास्ता संविधान ने दिखाया.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

8. हम संविधान की गरिमा को झुकने नहीं देंगे,
हम भारत की एकता को रुकने नहीं देंगे.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

9. वोट की शक्ति और कानून का राज,
यही हमारे भारत का सच्चा ताज है.
गणतंत्र दिवस 2026 की शुभकामनाएं!

10. धर्म हमें आपस में नफरत करना नहीं सिखाता,
गणतंत्र हमें सबको अपना मानना ​​सिखाता है.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

11. गणतंत्र दिवस का सच्चा अर्थ तब है,
जब हर भारतीय शिक्षित और सशक्त हो. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

MORE NEWS

More News