17
Health Benefits Of Coffee: दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले पेय पदार्थों में एक कॉफी है. सुबह उठने से लेकर रात को सोने से पहले तक कॉफी बहुत लोगों को पसंद आती है. काम के बीच में मूड फ्रेस करने से लेकर शौचालय जाने तक के लिए कॉफी का सेवन किया जाता है. इसमें पाया जाने वाला कैफीन आपके शरीर और दिमाग दोनों को एक्टिव रखता है. लेकिन कोई भी चीज तब तक ही फायदेमंद रहती है जबतक आप आप उसे सीमित मात्रा में इस्तेमाल करते हैं. यदि आप कॉफी का सेवन ज्यादा करते हैं तो यह आपको कई तरह से नुकसान भी पहुंचा सकती है.
क्या है कॉफी पीने के फायदे और नुकसना?
- कॉफी आपके शरीर में एनर्जी को बुस्ट करती है. इसमें पाया जाने वाला कैफीन आपके दिमाग को उत्तेजित करता है और थकान को कम कर एकाग्रता को बढ़ाता है.
- रिसर्च के मुताबिक सीमित और संतुलित मात्रा में कॉफी का सेवन आपके दिमागी एफिशिएंसी को बेहतर बनाती है. इससे अल्जाइमर व पार्किंसंस जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है.
- कॉफी को वेट लॉस में भी कारगर माना जाता है. इससे शरीर में कैलोरी बर्न करने की क्षमता बढ़ती है.
- कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो आपके शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. और कई तरह की बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करते हैं.
- कॉफी के प्रभाव से एंजिंग की समस्या में दोरी हो सकती है. यह लंबे समय तक जंवा और स्वस्थ जीवन में कारगर है.
कॉपी पीने के नुकसान क्या है?
- कॉफी के ज्यादा सेवन से आपकी नींद प्रभावित होती है. इससे घबराहट और चिंता जैसी समस्याएं बढ़ सकती है.
- पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है. कॉफी के ज्यादा सेवन से गैस, एसिडिटी, पेट दर्द आदी की समस्या हो सकती है. ज्यादातर मामलों में खाली पेट कॉफी के सेवन से ऐसा होता है.
- ज्यादा मात्रा में कॉफी पीने से हड्डियां भी प्रभावित होती है. इससे शरीर में कैल्शियम की कमी हो सकती है.
- ज्यादा कॉफी के सेवन से आदत लगने का खतरा हो सकता है. और इससे कॉफी नहीं मिलने पर सिरदर्द और चिड़चिड़ा जैसी समस्या हो सकती है.
- कॉफी के ज्यादा सेवन से हार्ट बीट भी बढ़ सकती है. ज्यादा सेवन से घबराहट महसूस होती है.