Bengaluru Metro Viral Video: बेंगलुरु मेट्रो की एक प्यारी वीडियों बहुत तेजी से वायरल हो रही है, जहां एक महिला ने सबका दिल जीत लिया है. यदि हम मेट्रो की बात करें तो यह भागदौड़ भरी जिंदगी को आसान बनाने के लिए है, जहां भीड़-भाड़, बीजी लोग, अपने काम की तरफ बढ़ते हैं, इसके लिए जाना जाता है मैट्रो का सफर. लेकिन इस बार कुछ अलग देखने को मिला. एक महिला ने अपन यह साबित कर दिया कि रोज भागदौड़ के बीच भी इंसानियत और दयालुत की झलक देखने को मिल सकती है.
पूरा मामला क्या है?
एक महिला मेट्रो में किसी काम से सफर कर रही थी, तभी उन्होंने एक पास बैठी लड़की की कलाई पर खूबसूरत सोने की चूड़ी देखी. महिला को वह चूड़ी अच्छी लगी, इसके बाद महिला ने लड़की से पूछा, क्या मैं सुनार को दिखाने के लिए इसकी फोटो ले सकती हूं.
महिला को दे दिया चूड़ी
लेकिन पास बैठी लड़की ने न सिर्फ अपनी चूड़ी की तस्वीर लेने से इनकार किया बल्कि अपने हाव-भाव से महिला को भी चौंका दिया. लड़की ने चूड़ी उतार कर महिला को देते हुए कहा कि इससे सुनार को डिजाइन के बारे में में अच्छे से समझने में मदद मिलेगी. इस अचानक मिले भरोसे और व्यवहार ने महिल को सोचने पर मजबूर कर दिया.
यह आर्टिफीशियल गोल्ड है
चूड़ी देने बाद लड़की मुस्कुराते हुए कहती है कि यह असली सोने की नहीं है, बल्की यह आर्टिफीशियल गोल्ड की बनी हुई है. महिला और ज्यादा भाउक हो गई क्यों कि किसी अजनवी का इतना ज्यादा भरोसा उसे बहुत खास लगा.
चूड़ी को अपने पास रखा
इस छोटे लेकिन यादगार पल से प्रेरित होकर, महिला ने मेट्रो यात्रा के दौरान अनुभव की गई गर्मजोशी और मानवता को याद रखने के लिए चूड़ी को अपने पास रखने का फैसला किया.
महिला ने साझा किया अनुभव
बाद में महिला ने X पर अपना पूरा अनुभव साझा किया. उसने बताया की उसने लड़की के चूड़ी की तारीफ की, तस्वीर लेने के लिए कहा और उसके बदले में उसे पूरी चूड़ी मिल गई है. महिला ने यह भी बताया की उस समय वह बहुत भावुक हो गई थी.