Best Clothing Hacks: अपने जीवन में हर कोई चाहता है कि वह आकर्षक दिखे, लेकिन घंटों शीशे के सामने बिताना हर किसी के लिए इतना भी मुमकिन नहीं होता है. ‘एफर्टलेस स्टाइल’ (Effortless Style) का सीधा-साधी मतलब यह है कि कम मेहनत में एपने आप को आप कैसे शानदार दिखा सकते हैं. यहां कुछ ऐसे टिप्स दिए गए हैं जो आपको बिना किसी खास कोशिश के एक ‘स्टाइलिश दिवा’ या फिर ‘डैपर लुक’ देने का काम करेंगे, जिन्हें आप रोजाना अपना सकते हैं.
1. फिटिंग ही है सब कुछ
सबसे पहले जरूरी नियम यह है कि आपके कपड़े न तो बहुत ज्यादा ढीले हों और न ही बहुत टाइट. तो वहीं, एक अच्छी फिटिंग वाला साधारण सफेद टी-शर्ट और जींस भी आपको उतना ही प्रभावशाली बना सकता है जितना कि कोई महंगा सूट. इसके साथ ही अगर कपड़े सही फिटिंग के हैं, तो आप अपने आप कॉन्फिडेंट दिखेंगे.
2. ‘न्यूट्रल कलर्स’ का जादू
इसके अलावा सफेद, काला, नेवी ब्लू और ग्रे जैसे रंगों को ‘सेफ’ और ‘क्लासी’ माना जाता है. लेकिन, क्या आप यह जानते हैं कि इन रंगों की सबसे अच्छी बात यह है कि ये आपस में आसानी से मैच हो जाते हैं. इतना ही नहीं, अगर आप जल्दबाजी में हैं, तो एक ब्लैक-ऑन-ब्लैक लुक या फिर व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू डेनिम पहनें, यह कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता है और खासतौर से ज्यादा लोग भी पसंद करते हैं.
3. ‘मोनोक्रोम’ लुक अपनाएं
तो वहीं, तीसरा ऊपर से नीचे तक एक ही रंग या एक ही रंग के अलग-अलग शेड्स पहनने जैसे ऑल ब्लैक या ऑल बेज) आपको लंबा और दुबला दिखाने में बेहद ही मदद करता है. इतना ही नहीं, यह लुक बहुत ही प्रोफेशनल और आकर्षक लगता है और इसमें मैचिंग की मेहनत भी कम लगती है.
4. एक्सेसरीज का सही इस्तेमाल
इसके अलावा एक साधारण लुक को एक्सेसरीज तुरंत बदल सकती हैं. जैसे कि, एक अच्छी घड़ी, स्टाइलिश सनग्लासेस या फिर एक क्लासी बेल्ट आपके पूरे व्यक्तित्व में चार चांद लगाने की पूरी कोशिश करते हैं और बेहद ही आसानी से लोगों का ध्यान भी खिंचते हैं. लेकिन, एक बात का ध्यान रखें कि, ‘लेस इज मोर’ (Less is more) बहुत ज्यादा गहने या भारी एक्सेसरीज पहनने से बचने की कोशिश करें.
5. फुटवियर पर दें खास ध्यान
ऐसा कहा जाता है कि इंसान की पहचान उसके जूतों से ही होती है. साफ-सुथरे सफेद स्नीकर्स या फिर क्लासी लोफर्स आपके साधारण लुक को भी महंगा और स्टाइलिश बनाने में बेहद ही मददगार साबित होते हैं. अपने जूतों को हमेशा साफ रखें.
6. लेयरिंग करने की ज्यादा करें कोशिश
और सबसे आखिरी में अगर आपका लुक बहुत ही ज्यादा सिंपल लग रहा है, तो उस पर एक डेनिम जैकेट, एक हल्का ब्लेज़र या फिर एक ओपन शर्ट डाल लें. लेयरिंग करने से आपके कपड़ों में गहराई देखने को मिलती है और आप बिना कोशिश किए फैशन-फॉरवर्ड लगने लगते हैं.