Heart Attack Symptoms: महाराष्ट्र के अंबरनाथ में शुक्रवार, 21 नवंबर की शाम को फ्लाईओवर पर एक सड़क हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर जान चली गई. वहीं अन्य 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. यह हादसा तब हुआ, जब शिवसेना की महिला उम्मीदवार किरण चौबे अपने ड्राइवर लक्ष्मण शिंदे के साथ चुनाव प्रचार के लिए जा रही थीं.
हार्ट अटैक के कारण हुआ हादसा
तभी ड्राइवर लक्ष्मण शिंदे को अचानक हार्ट अटैक आ गया. फिर उनका वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया और कार डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हार्ट अटैक से कई लोगों के जान जा चुकी है. इस लिस्ट में कई पॉपूलर सेलेब्स भी शामिल हैं.
साइलेंट हार्ट अटैक क्या है?
बता दें कि, दिल के दौरे हमेशा सीने में जकड़न और शरीर में थकान के साथ नहीं आते. दरअसल, बड़ी संख्या में ये चुपचाप आते हैं. सिर्फ़ पीठ दर्द, जबड़े में दर्द, अपच, या बिना किसी कारण के थकान के रूप में. ये ‘साइलेंट हार्ट अटैक‘ हैं जिनके बारे में डॉक्टर चेतावनी देते हैं कि ये हार्ट अटैक जितने ही घातक हैं, फिर भी इन्हें नजरअंदाज करना कहीं ज़्यादा आसान है. भारत पहले से ही दुनिया में हृदय रोग के सबसे ज़्यादा बोझ वाले देशों में से एक है.
हार्ट अटैक के लक्षण
अगर आपको दिल के दौरे के कोई भी चेतावनी संकेत दिखाई दें, तो मदद लेने में देर न करें. कुछ दिल के दौरे अचानक और तीव्र होते हैं. कुछ हल्के दर्द या बेचैनी के साथ धीरे-धीरे शुरू होते हैं. अपने शरीर पर ध्यान दें.
- दिल का दौरा पड़ने पर ज़्यादातर लोगों को सीने के बीचों-बीच बेचैनी महसूस होती है. यह कुछ मिनटों से ज़्यादा समय तक रह सकती है, या यह चली भी सकती है और फिर वापस भी आ सकती है.
- असहज दबाव, जकड़न, भरापन या दर्द जैसा महसूस हो सकता है.
- सांस लेने में तकलीफ. यह सीने में तकलीफ के साथ या बिना तकलीफ के भी हो सकता है.
- दिल के दौरे से पहले के लक्षणों को पहचानकर समय पर चिकित्सा सहायता प्राप्त करके जान बचाई जा सकती है.
- ठंडा पसीना, मतली और चक्कर आना भी दिल के दौरे के लक्षण हैं.
- स्वस्थ जीवनशैली में बदलाव अपनाकर आप सेहतमंद रह सकते हैं.