Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > New Year 2026 Party Ideas: नए साल के मौके पर कम बजट में ऐसे करें पार्टी, घर पर ही दोस्तों के साथ करें एंजॉय

New Year 2026 Party Ideas: नए साल के मौके पर कम बजट में ऐसे करें पार्टी, घर पर ही दोस्तों के साथ करें एंजॉय

अगर आप भी नए साल के मौके पर अपने दोस्तों के साथ घर पर समय बिताना चाहते हैं और पार्टी करना चाहते हैं, तो हमारे पास बेस्ट ऑप्शन्स हैं, जिसके तहत नए साल पर डबल धमाल कर सकते हैं.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 30, 2025 17:55:03 IST

Mobile Ads 1x1

New Year Party Ideas: अब नए साल को आने में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में लोग जोरों-शोरों से नए साल की तैयारियां करने लगे हैं. कुछ लोग नए साल पर बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग पार्टी करने का. हर साल शहरी इलाकों में तो पार्टी करने वालों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. हालांकि कुछ लोगों को भीड़भाड़ में जाने का मन नहीं करता लेकिन वे नए साल को अपने दोस्तों के साथ रहना चाहते हैं. अगर आप भी ऐसा कोई प्लान बना रहे हैं, तो हम आपके लिए एक बेस्ट आइडिया लाए हैं. 

आप नए साल पर अपने दोस्तों के साथ हाउस पार्टी कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना होगा.नए साल 2026 के लिए बजट-फ्रेंडली हाउस पार्टी के लिए आप कई अलग-अलग तरह की थीम अपना सकते हैं. इसके लिए आप रेट्रो थीम में घर पर ही पार्टी का माहौल बना सकते हैं. इसके अलावा गेम नाइट का आयोजन कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ पसंदीदा गेम्स खेल सकते हैं. सबसे अच्छा ऑप्शन है पजामा पार्टी. आप नए साल पर अपने दोस्तों के साथ पजामा पार्टी कर सकते हैं.

रेट्रो थीम पार्टी

आप घर पर रेट्रो थीम में पार्टी रख सकते हैं. इसमें आपके दोस्तों को पुराने जमाने के एक्टर-एक्ट्रेस की तरह तैयार होना होगा. इस दिन बेल-बॉटम पैंट, पोल्का डॉट्स के साथ पुराने गाने बजाएं. ये आपको 80 के दशक का महसूस कराएगा. 

 गेम नाइट का आयोजन

आप नए साल से पहले वाली रात को घर पर गेम नाइट का आयोजन कर सकते हैं. इसके तहतआप अपने दोस्तों को घर पर बुलाकर उनके साथ गेम्स खेल सकते हैं. इसमें आप वीडियो गेम्स, बोर्ड गेम्स जैसे कई इंडोर गेम खेल सकते हैं. 

पजामा पार्टी करें एंजॉय

आप अपने दोस्तों को घर पर बुलाएं. आप उन्हें कहें कि वो अपने साथ पजामा लेकर आएं या वो पहनकर आएं. ऐसा कर आप आरामदायक पजामे में दोस्तों के साथ मूवी देख सकते हैं. गेम्स खेल सकते हैं. साथ ही टेस्टी स्नैक्स मंगाकर या साथ मिलकर बनाकर एंजॉय कर सकते हैं. इसके अलावा आप घर पर ही ड्रिंक्स जैसे कॉकटेल और मॉकटेल भी बना सकते हैं. 

MORE NEWS

More News