Nita Ambani Watch: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी को लग्ज़री चीजों से बहुत प्यार है. वह अक्सर शानदार ज्वेलरी और हाई-एंड कपड़ों में नज़र आती हैं, जिससे उनका हर लुक फैशन इंस्पिरेशन का खजाना बन जाता है. 5 जनवरी को मुंबई में नीता अंबानी ने महिलाओं, पुरुषों और ब्लाइंड महिलाओं की इंडियन वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों के लिए ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ सम्मान समारोह होस्ट किया. इस मौके पर उन्होंने एक खूबसूरत गुलाबी साड़ी पहनी. इसके साथ उन्होंने एलिगेंट मोती की ज्वेलरी पहनी और उसके साथ एक खूबसूरत हीरे से जड़ी हुई अंगूठी पहनी.
हीरों से जड़ी ऑडेमर्स पिगुएट घड़ी
उन्होंने अपने लुक में चार चांद लगाते हुए एक शानदार हीरों से जड़ी ऑडेमर्स पिगुएट घड़ी पहनी. इससे ये साबित हो चुका है कि वो सच में घड़ियों की शौकीन हैं. नीता अंबानी ने अपनी एलिगेंट साड़ी लुक को एक शानदार ऑडमर्स पिगुएट रॉयल ओक डायमंड पावे घड़ी के साथ और भी खास बना दिया. 18-कैरेट व्हाइट गोल्ड में बनी इस 33mm क्वार्ट्ज़ घड़ी में डायमंड-पावे डायल, मैचिंग व्हाइट गोल्ड ब्रेसलेट और पूरी तरह से बैगुएट-कट हीरों से जड़ा केस है.
इस घड़ी के केस और ब्रेसलेट पर 444 शानदार बैगुएट-कट हीरे लगे हैं, जिनका कुल वज़न लगभग 32.91 कैरेट है. साथ ही डायल पर 76 बैगुएट-कट हीरे लगे हैं, जो इसमें 4.85 कैरेट की और चमक जोड़ते हैं. स्क्रैच-रेज़िस्टेंट सफायर क्रिस्टल और क्वार्ट्ज़ कैलिबर मूवमेंट वाली ये घड़ी, हाई वॉचमेकिंग और हाई ज्वेलरी का एक बेहतरीन मेल है.
सेलिब्रिटी पेज से मिली घड़ी की कीमत की जानकारी
सेलेब्रिटीज़ द्वारा पहनी जाने वाली लग्ज़री घड़ियों को पहचानने और उनके बारे में जानकारी देने वाले इंस्टाग्राम पेज द इंडियन होरोलॉजी ने इस बारे में जानकारी देते हए बताया कि नीता अंबानी की घड़ी की कीमत बहुत ज़्यादा है. Audemars Piguet Royal Oak Diamond Pave की कीमत लगभग $600,000 है, जो भारतीय कीमत में लगभग 5,41,47,000 (₹5.41 करोड़) के बराबर है.
विराट कोहली-रोहित शर्मा के पास भी है घड़ी
बता दें कि ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक लाइन लंबे समय से ग्लोबल सेलेब्रिटीज़ और स्टाइल आइकन्स के बीच पसंदीदा रही है. इस घड़ी के अलग-अलग वर्शन सेरेना विलियम्स, ड्रेक, ट्रैविस स्कॉट, स्टेफ करी, लियोनेल मेस्सी और जस्टिन बीबर जैसे इंटरनेशनल स्टार्स के हाथों में देखे गए हैं. वहीं भारत में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और रोहित शर्मा के पास भी रॉयल ओक घड़ियां हैं, जिन्हें वे अक्सर पहने नजर आए हैं.