अगर आप रोज सोने से पहले सिर्फ 5 मिनट ध्यान कर लें, तो इसका असर हमारे दिमाग और नींद दोनों पर गहरा पड़ता है. न्यूरोलॉजिस्ट और स्लीप एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह छोटी-सी आदत दिमाग को शांत करने, तनाव घटाने और बेहतर नींद लाने में बेहद असरदार है.
Night Sleep Routine
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ध्यान करने से दिमाग की भावनाओं को कंट्रोल करने वाला हिस्सा शांत होता है और हार्ट रेट सामान्य होने लगती है. यही वजह है कि जो लोग सोने से पहले ध्यान करते हैं, उन्हें रात में बार-बार नींद टूटने की समस्या कम होती है और नींद ज्यादा गहरी आती है.
एस्टर व्हाइटफील्ड हॉस्पिटल के सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. केनी रविश राजीव के अनुसार,“सोने से पहले 5 मिनट का ध्यान दिमाग को एक्टिव मोड से शांत मोड में ले जाता है. इससे तनाव कम होता है और दिमाग दिनभर की भागदौड़ से बाहर निकल पाता है.”डॉ. केनी बताते हैं कि ध्यान करने से हार्ट रेट धीमी होती है, तनाव हार्मोन घटते हैं और दिमाग धीरे-धीरे इसे सोने का संकेत मानने लगता है. लंबे समय तक ऐसा करने से एंग्जायटी कम होती है, बार-बार सोचने की आदत घटती है और भावनाओं पर बेहतर नियंत्रण बनता है.
स्लीप स्पेशलिस्ट डॉ. पुजान पारिख (Sir HN Reliance Foundation Hospital) कहते हैं कि“ध्यान में समय से ज्यादा निरंतरता मायने रखती है. रोज थोड़ी देर ध्यान करने से भी हफ्तों में अच्छे नतीजे दिखने लगते हैं.”उनके मुताबिक, ध्यान करने से दिमाग का वह हिस्सा शांत होता है जो डर, तनाव और बेचैनी को कंट्रोल करता है. यही हिस्सा ज्यादा एक्टिव रहने पर नींद में रुकावट डालता है.
ध्यान के दौरान सांसें गहरी होती हैं, मांसपेशियां रिलैक्स होती हैं और दिमाग की तरंगें धीमी हो जाती हैं. इससे शरीर नींद के लिए तैयार होता है.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, इससे ये फायदे होते हैं.
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ध्यान के लिए किसी खास ऐप, आसन या उपकरण की जरूरत नहीं. आप बिस्तर पर लेटकर, आंखें बंद कर, शांत माहौल में भी ध्यान कर सकते हैं. बस कमरे में रोशनी कम हो और माहौल शांत हो.
सोने से पहले सिर्फ 5 मिनट का ध्यान नर्वस सिस्टम को शांत करता है, तनाव घटाता है और दिमाग को आराम की स्थिति में लाता है. यह एक तरह का नाइटली रीसेट है, जो मोबाइल स्क्रॉल करने से भी कम समय लेता है, लेकिन फायदा कहीं ज्यादा देता है.
यश की फिल्म 'टॉक्सिक' (Yash Film Toxic) अपने डार्क और एक्शन अवतार (Dark and Action…
गुवाहाटी में उतरीं 10,000 'तितलियाँ'! PM मोदी के सामने असम ने रचा वो इतिहास, जिसे…
Golden Temple Viral Video: X और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में लोगों…
JEE UPSC IAS Success Story: भारत में यूपीएससी केवल नौकरी नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम…
Kendriya Vidyalaya Vs JNV Vs Model School: भारत के कई परिवार बेहतर सरकारी शिक्षा की…
AR Rahman: ए.आर. रहमान ने कहा कि हाल के सालों में उन्हें कम काम मिल…