Optical Illusion: आपके दिमाग को तेज बनाने के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन एक अच्छी एक्सरसाइज होती है. इस प्रकार के खेल आपके दिमागी क्षमता को पहचानने में मदद करते हैं. रिसर्च बताता है कि हरेक इंसान एक ही वस्तु को अलग-अलग एंगल से देखता है. अपने दिमाग की हालत चेक करने के लिए कुछ ब्रन टीजर्स और पजल को सोल्व करते रहना चाहिए.
आंखो को भ्रमित करने वाली फोटो में वस्तु आदि खोजने वाली पहेलियां बहुत वायरल होी है. यहां हम आपसे एक तस्वीर साझा कर रहे हैं जहां आपको उसमें से ऑब्जेक्ट को ढूंढ कर अपने दिमाग की क्षमता को चेक करना है.
सोशल मीडिया पर एक पीक्चर तेजी से फैल रही है जिस पिक्चर में से आपको बिल्ली को ढूंढना है. 10-15 सेकेंड में. यदि आप तय समय में बिल्ली को ढूंढ लेते हैं तो आपकी दिमागी क्षमता सही है. इस चैलेंज को आप भी लीजीए और कोशिश करें.
पिक्चर में बिल्वी कहां छिपी है?
सोशल मीडिया पर एक ऑप्टिकल एल्यूजन वायरल हो रहा है, जिसमें छिपी हुई बिल्ली को ढूंढना है. इससे आपकी ऑब्ज़र्वेशन पावर का पता चलेगा. इस बिल्ली को आपको 10-12 सेकेंड में ढूंढना है.

क्या अब तक नहीं दिखी बिल्ली?
इतनी देर में तो आपको बिल्ली दिख जानी चाहिए. लेकिन यदि अब भी नहीं देख पाएं हैं तो यहां देखें. बिल्ली तस्वीर में उपर कोने साइड में हैं.
