Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > Republic Day 2026 Shayari: ‘लहू वतन का है’ से लेकर ‘सरफरोशी की तमन्ना’ तक, इन देशभक्ति शायरी से गणतंत्र दिवस बनाएं खास

Republic Day 2026 Shayari: ‘लहू वतन का है’ से लेकर ‘सरफरोशी की तमन्ना’ तक, इन देशभक्ति शायरी से गणतंत्र दिवस बनाएं खास

Republic Day Shayari: 26 जनवरी को भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस गौरव पल पर आप अपने इष्ट-मित्रों को हिंदी में शायरी भेज सकते हैं. कुछ शायरी तो ऐसे है, जो आपको देशभक्ति से ओतप्रोत कर सकते हैं.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: 2026-01-24 19:29:30

Mobile Ads 1x1

Republic Day 2026 Shayari In Hindi: गणतंत्र दिवस के मौके पर हम सभी देशवासी भारत के इस गौरव पल के साक्षी बनते हैं. साथ ही उन वीर शहीदों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी. गणतंत्र दिवस हमें संविधान, लोकतंत्र और एकता की ताकत की याद दिलाता है. इस दिन हम अपने दोस्तों, परिवार वालों को संदेश भेजते हैं और चाहते हैं कि कुछ शायरी के माध्यम से उन्हें बधाई दी जाए. तो किस बात की देर, जानिए पढ़िए कुछ शायरियां. 

ये हैं कुछ हिंदी शायरी…

  1. कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
    कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
    हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
    नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.

2. संविधान हमारा सहारा है,
हमारा देश हमें सबसे प्यारा है.
जाति, धर्म और भाषा से देश हमारा है,
तिरंगे की आन में जीवन सारा है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

3. लहू वतन का है, रगों में जज्बा-ए-हिंदुस्तान है,
तिरंगा ही मेरी धड़कन और यही मेरी पहचान है.

4. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है.

5. मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा

6. देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है.

7. ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर.

8. जिसमें उबाल न हो, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम न आए, वो बेकार जवानी है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

9. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है.

10. न पूछो जमाने से क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान है ये कि हम हिंदुस्तानी हैं।
हर मोड़ पर आए मुश्किल या कोई परेशानी,
देश के लिए जान लुटाने की हमने ठानी है.

MORE NEWS

More News