सब्यसाची ने नया विंटर कलेक्शन लॉन्च किया है. सब्यसाची ने विंटर वेडिंग फैशन को नया आयाम दिया है. उन्होंने लहंगा या साड़ी जैसे पारम्परिक परिधान को वूलेन क्लोथ्स के साथ लेयर किया है.
Photo credit: sabyasachiofficial
सर्दियों में अगर शादी अटेंड करना है, तो लड़कियों के सामने सबसे बड़ी टेंशन होती है कि क्या पहनें? क्योंकि उन्हें सर्दी से भी बचना होता है और ग्लैमरस लुक भी मेंटेन करना होता है.
इस टेंशन को दूर करने के लिए सब्यसाची ने लॉन्च किया है नया विंटर कैंपेन. सब्यसाची ने विंटर वेडिंग फैशन को नया आयाम दिया है. उन्होंने लहंगा या साड़ी जैसे पारम्परिक परिधान को वूलेन क्लोथ्स के साथ लेयर किया है. जहां लहंगा या साड़ी को स्वेटर, जैकेट या ब्लेजर के साथ लेयर करना स्टाइलिश और आरामदायक बनाता है, वहीं सर्दियों की शादियों में ठंड से बचते हुए पारंपरिक लुक को आधुनिक टच मिलता है.
सर्दियों में लहंगे, साड़ी या गाउन पहनना ज्यादा कंफर्टेबल होता है क्योंकि पसीना या चिपचिपाहट की चिंता नहीं रहती, मेकअप ख़राब नहीं होता, डांस करना ईजी होता है, लेकिन ठंड की वजह से लहंगे या साड़ी पर ओल्ड फैशंड शॉल या कार्डिगन लेना पड़ता है. सब्यसाची का लेटेस्ट कैंपेन इसी समस्या का हल देता है.
लहंगे पर कोजी जंपर, चिक लेदर जैकेट या फॉर्मल कोट पहनें. साड़ी पर लॉन्ग कार्डिगन ड्रेप करें, कमर पर बेल्ट बांधकर स्टाइल करें. क्रॉप्ड निट्स फ्लोइंग स्कर्ट्स के साथ कंट्रास्ट बनाते हैं. हैवी एम्बेलिश्ड ब्लेजर भी प्लेन साड़ी के ऊपर पहन सकते हैं जो आपको पार्टी की स्पॉटलाइट भी बना सकता है. अपने परिधान में फैब्रिक टेक्स्चर मिक्स करें जैसे सिल्क, निट और वेलवेट. कलर, फैब्रिक और एक्सेसरीज का सही कॉम्बिनेशन आपको बेस्ट लुक देगा. सब्यसाची की लेटेस्ट कलेक्शन में बरगंडी जैसे रंग विंटर ब्राइड्स के लिए बिलकुल परफेक्ट हैं. लेकिन ध्यान रखें कि दिखावे के चक्कर में आराम से समझौता न करें. ऐसे भारी कपड़े पहनने से बचें जो चलने-फिरने में बाधा डालते हों या ऐसे मोटे कपड़े जो आपके पहनावे को छिपा देते हों, और ऐसे जैकेट पहनने से बचें जो आपके लहंगे या साड़ी की सुंदरता से मेल न खाते हों या बहुत ही कैजुअल हों.
साडी या लहंगे को ब्लेजर या जैकेट से लेयर करते समय यह ध्यान रखें कि यह आउटफिट से मैच करे, एथनिक चार्म न खोए. स्टेटमेंट ज्वेलरी से अपने लुक में ट्रेडिशनल स्पार्क लाएं. बल्की लगने वाले भारी लेयर्स से बचना चाहिए. कैजुअल जैकेट्स अवॉइड करें जो एलिगेंस बिगाड़ें. आजकल वेडिंग फैशन एक्सपेरिमेंटल हो गया है. सब्यसाची की ‘मॉडर्न इंटर-कल्चरल वेडिंग ड्रेस कोड’ कलेक्शन न्यू इंडिया ब्राइड्स के लिए है, जहां मैक्सिमलिज्म और मिनिमलिज्म मिक्स होते हैं. कंफर्ट और स्टाइल के कॉम्बिनेशन पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. इस टाइम दुल्हनें ही नहीं, गेस्ट्स भी डेनिम या पर्सनलाइज्ड लुक्स अपना रहे हैं.
UK–Schengen Visa Alert: VFS Global वीजा सेंटर शिफ्ट करने की तैयारी में है. यूके और…
Delhi capitals vs Gujarat giants: दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में 4…
पुलिस बनी पत्नी ने कहा पत्ती शिखा कटवाए, पुजारी जैसा दिखना छोड़े, उसे शर्म आती…
Tulsi Plant Vastu Tips: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र और शुभ…
Income Tax Update: आयकर अधिनियम, 2025 से संबंधित नियमों को अंतिम रूप दिया जा रहा…
India vs New Zealand 1st ODI: पहले वनडे मैच में जीत के बाद भारतीय कप्तान…