Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > Skin Care Tips: ढीली स्किन से पाना है छुटकारा? सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये घरेलू मास्क, नहीं होगा खर्च

Skin Care Tips: ढीली स्किन से पाना है छुटकारा? सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये घरेलू मास्क, नहीं होगा खर्च

उम्र बढ़ने के साथ ही त्वचा ढीली होने लगती है. ऐसे में न्यूट्रिशनलिस्ट शिल्पा अरोड़ा ने इसका रामबाण इलाज बताया है, जिसमें ज्यादा खर्च भी नहीं करना होगा. लगातार इसका इस्तेमाल करने से आपकी ढीली, झुर्री वाली त्वचा भी ठीक हो जाएगी.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 30, 2025 21:52:02 IST

Skin Care Tips: उम्र बढ़ने के साथ ही स्किन पर उसका असर दिखने लगता है. चेहरे पर झुर्रियों के साथ ही स्किन लटकने लगती है. स्किन का ख्याल न रखने से उम्र से पहले ही कुछ लोगों में ये समस्या देखने को मिलती है. अपने फेस की स्किन टाइट करने के लिए लोग महंगे से महंगे बोटोक्स ट्रीटमेंट कराते हैं लेकिन इसके बावजूद भी खास असर नहीं पड़ता और हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर सकता.ऐसे में अगर आफ भी सस्किन को टाइट करना चाहते हैं, तो आक न्यूट्रिशियन शिल्पा अरोड़ा का सस्ता और देसी जुगाड़ अपना सकते हैं. इस जुगाड़ के लिए लाखों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है.

बता दें कि शिल्पा अरोड़ा इंस्टाग्राम पर अक्सर हेल्थ, फिटनेस और स्किन को लेकर लोगों के साथ टिप्स शेयर करती रहती हैं. अबकी बार उन्होंने एक ऐसा फेसपैक बताया है, जो स्किन टाइटनिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसके बाद आपको स्किन बोटोक्स कराने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इतना ही नहीं ये आंकों के नीचे के डार्क सर्कल्स के लिए भी फायदेमंद है.

दरअसल न्यूट्रिशियन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने फर्मेंटेड राइस फेसपैक के बारे में बताया है. फर्मेंटेड राइस में कोजिक एसिड और फेरुलिक एसिड पाया जाता है, जिसे चेहरे पर लगाने से यह हाइपरपिग्मेंटेशन पर काम करता है. ये फेसपैक स्किन को एकदम ब्राइट और टाइट बनाने में मदद करेगा. डार्क सर्किल्स और रिंकल्स पर लगाने से भी फायदा होगा. न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कि इस फेसपैक को आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है. इस फेसपैक से खूबसूरती निखर जाएगी. 

ऐसे तैयार करें देसी फेसपैक

  • सबसे पहले आपको रात भर के लिए चावल भिगोने हैं और उन्हें फर्मेंट होने के लिए छोड़ देना है.
  • इसके बाद उसे अगले दिन अच्छे से ब्लेंड करना हैं.
  • अब इसमें मोंक फ्रूट शुगर डालें.
  • अगर आप चाहें, तो इसे खा भी सकते हैं और लगा भी सकते हैं.

कैसे लगाएं ये फेसपैक

इसे लगाना बेहद आसान है. टाइटनिंग स्किन के लिए आपको तैयार किए गए फेसपैक को सोने से पहले आधे घंटे यानी 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ना है. इसे लगाने के बाद आप आराम से लेटकर अपना फेवरेट म्यूजिक सुन सकते हैं. काम कर सकते हैं. अगर आप नियमित रूप से इसे लगाते हैं, तो जल्द ही आपके अपने चेहरे पर इसका असर देखने को मिल जाएगा. 

MORE NEWS