Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > Stress Relief Tips: ऑफिस के टॉक्सिक माहौल में नहीं हो रहा काम, अपनाएं ये 5 रामबाण इलाज; बॉस भी खुश और आप भी…

Stress Relief Tips: ऑफिस के टॉक्सिक माहौल में नहीं हो रहा काम, अपनाएं ये 5 रामबाण इलाज; बॉस भी खुश और आप भी…

Corporate Work Pressure: कॉर्पोरेट सेक्टर में टारगेट और वर्क प्रेशर ने हर किसी का जीना मुश्किल कर रखा है. आज हम आपके लिए ऑफिस के टॉक्सिक माहौल से खुद को कैसे दूर रखें, उसके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: 2025-11-30 07:12:10

Stress Relief Tips: कॉर्पोरेट वर्ल्ड बाहर से जितना सुंदर और आलीशान दिखता है. उसके अंदर की सच्चाई उतनी ही दर्दनाक और टोक्सिक है. यहां किसी के इमोशन, खराब तबीयत या फिर उसके काम की तारीफ किसी के लिए कोई मायने नहीं रखती. मायने रखता है तो केवल टारगेट. इस टारगेट के पीछे भागने की रेस में आप, मैं और हम सभी लग जाते हैं, क्योंकि टारगेट पूरा नहीं तो नौकरी नहीं. आज के समय में नौकरी पाना भी बहुत मुश्किल है. बॉस को किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता, उसके पूरा चाहिए तो वह बस टारगेट. काम का प्रेशर और पास आती डेडलाइन कई बार लोगों की सेहत पर भी असर डालती है. लेकिन बॉस की तीखी निगाहें लोगों को अपनी सेहत नजरअंदाज कर टारगेट के पीछे दोड़ने को मजबूर कर देती है. इसी कारण आज के समय में कॉर्पोरेट दुनिया किसी जहन्नुम’ से कम नहीं है.

कॉर्पोरेट वर्ल्ड का काला सच 

कई बार लोग इस टोक्सिक माहौल से बचने के लिए नौकरी छोड़ दूसरी जगह चले जाते हैं. लेकिन ऑफिस बदलने से वर्क लोड कम होगा या माहौल अच्छा होगा, इसकी कोई गारंटी नहीं होती है. कॉर्पोरेट में काम करने वालों को सबकुछ भुलाकर केवल टारगेट पूरा करना होता है. क्योंकि ये टारगेट ही है, जो उनके सैलरी को समय पर क्रेडिट कराएगा. कई बार जॉब में परेशानी के कारण भी ऑफिस नहीं छोड़ पाते हैं, क्योंकि परिवार की जिम्मेदारी से वह छूटकारा नहीं पा सकता. इसी कारण लोग ऑफिस का तनावपूर्ण माहौल भी बर्दाशत करते हैं. लोगों को बॉस का नहीं बल्कि उनके परिवार की जरुरत कौन पूरी करेगा, इसका डर सताता है. इसे मैनेज करने के कुछ आसान टिप्स हम आपके लिए लेकर आए हैं. आइए जानते हैं ऑफिस की परेशानी को किस तरह से कम किया जा सकता है. 

स्ट्रेस कम करने के उपाय

  • सही टाइम और प्रायोरिटी मैनेजमेंट से वर्कप्लेस का बहुत सारा स्ट्रेस कम हो सकता है.
  • हर घंटे छोटे ब्रेक, जिसमें आप अपने कंधों, पीठ और गर्दन को स्ट्रेच करते हैं, फिजिकल स्ट्रेस से राहत दे सकते हैं.
  • अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल उम्मीदों को मैनेज करें. जितना आप कर सकते हैं उससे ज़्यादा करने का वादा करना बंद करें.
  • कुछ समय आराम करने का प्लान बनाएं, लेकिन सोएं नहीं. एक आरामदायक कुर्सी पर बैठें, अपनी आंखें बंद करें और अपनी मसल्स को रिलैक्स करें.
  • इंसान सोशल जानवर हैं. जब हम दूसरों से बातचीत करते हैं तो हम बेहतर करते हैं. तो, करें!

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?