Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > पहले नहीं देखा होगा गद्दा साफ करने का ये जबरदस्त तरीक, 4 स्टेप में जानें Mattress Cleaning Hack

पहले नहीं देखा होगा गद्दा साफ करने का ये जबरदस्त तरीक, 4 स्टेप में जानें Mattress Cleaning Hack

Mattress Cleaning Tips: अक्सर लोगों के दिमाग में ये ख्याल आता है कि गद्दे में इतना धूल, पसीना कैसे साफ होगा, इसी कड़ी में हम लेकर आए है आपके लिए मैट्रेस क्लीनिंग का नया तरीका जिससे गद्दे के साथ-साथ आपका रुम भी नए जैसा दिखेगा.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-10-26 15:41:48

Ultimate Mattress Cleaning Trick: क्या आपने कभी गौर किया है कि आपका बेडरूम कितना आरामदायक और सुकूनभरा महसूस करता है जब सबकुछ साफ-सुथरा हो? लेकिन एक चीज़ जो अक्सर नजरअंदाज हो जाती है वो है गद्दा यानी Mattress. समय के साथ इसमें धूल, पसीना, और दाग जम जाते हैं, जो न सिर्फ बदबू लाते हैं बल्कि नींद की गुणवत्ता को भी प्रभावित करते हैं. इन्हीं समस्याओं का हल लेकर आया है इंस्टाग्राम अकाउंट @usefulwiseme, जिसकी एक सिंपल और असरदार मैट्रेस क्लीनिंग ट्रिक इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रही है. आइए जानते हैं ये आसान तरीका, जो कुछ ही मिनटों में आपके गद्दे को नया जैसा बना सकता है.

View this post on Instagram

A post shared by Useful Life Tips (@usefulwise)

स्टेप 1: तैयार करें मैजिक क्लीनिंग मिक्स

सबसे पहले एक बाल्टी या बड़े बाउल में ये चीज़ें मिलाएं:

  • आधा बाल्टी गुनगुना पानी
  • 2-3 चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट
  • थोड़ा सा हाइड्रोजन पेरोक्साइड
  • कुछ बूंदें फैब्रिक सॉफ्टनर
इस मिक्सचर को अच्छे से मिलाएं ताकि झाग हल्का बने. ध्यान रहे, मिश्रण बहुत गाढ़ा न हो बस इतना कि कपड़ा भिगोकर हल्का निचोड़ा जा सके. यह मिक्स दाग हटाने के साथ-साथ गद्दे में एक हल्की सुगंध भी छोड़ता है.

स्टेप 2: गर्म आयरन का कमाल

  • अब एक साफ कपड़ा लें, उसे इस तैयार मिक्स में डुबोएं और हल्का निचोड़ लें.
  • जहां दाग या गंदगी ज्यादा है, वहाँ कपड़ा रखें और अब एक गर्म (लेकिन अनप्लग्ड) आयरन लें.
  • आयरन को उस कपड़े पर धीरे-धीरे चलाएं.

आयरन की हल्की गर्मी और मिक्स की केमिकल रिएक्शन मिलकर गद्दे के अंदर जमा दाग और धूल को ऊपर खींच लेते हैं. कुछ ही मिनटों में आप देखेंगे गद्दा पहले से ज्यादा साफ, चमकदार और ताज़ा महसूस होगा.

स्टेप 3: खुशबू और फ्रेशनेस का जादू

इस मिक्स में मौजूद फैब्रिक सॉफ्टनर और साबुन गद्दे को न सिर्फ साफ करते हैं बल्कि उसमें एक हल्की, सुखद खुशबू भी भर देते हैं. कई लोगों ने बताया कि इससे उनका नींद का अनुभव बेहतर हुआ, क्योंकि स्वच्छ और सुगंधित माहौल में सोना अपने आप में रिलैक्सिंग एहसास देता है.

स्टेप 4: महीने में एक बार करें दोहराव

अगर आप यह प्रक्रिया हर महीने एक बार करते हैं, तो आपका गद्दा हमेशा नया जैसा फ्रेश और बैक्टीरिया-फ्री रहेगा. यह ट्रिक खासकर गर्मियों या मानसून में बेहद असरदार है, जब गद्दों में पसीने की गंध या नमी बढ़ जाती है. इसके नियमित इस्तेमाल से न सिर्फ आपका बेडरूम ताजगी से भर जाएगा बल्कि नींद भी पहले से कहीं ज्यादा सुकूनभरी होगी.

कभी-कभी बड़ी-बड़ी चीज़ें बदलने की जरूरत नहीं होती, बस थोड़े से घरेलू उपाय ही काफी होते हैं. इंस्टाग्राम के इस वायरल ट्रिक ने साबित कर दिया है कि साफ गद्दा, साफ सोच और मीठी नींद ये तीनों चीजें अब बस कुछ मिनट की मेहनत से हासिल की जा सकती हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?