Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > सुबह-सुबह बिस्तर से उठने के बाद सबसे पहले किस पैर का चप्पल पहनें? आज ही जान लें ये वजह

सुबह-सुबह बिस्तर से उठने के बाद सबसे पहले किस पैर का चप्पल पहनें? आज ही जान लें ये वजह

Sleeper Hack: क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया कि सुबह-सुबह उठने के बाद किस पैर में पहले चप्पल पहनना चाहिए? अगर नहीं, तो ये खबर आपके लिए हैं. जानिए क्या है कारण.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 27, 2026 19:41:56 IST

Mobile Ads 1x1

अगर सुबह अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा जाता है. हिंदू धर्म में इस बारे में कई मान्यताएं हैं जिनका हम पालन करते हैं. पुरानी परंपराओं में माना जाता है कि सुबह उठने के बाद हमें अपने हाथों की हथेलियों को देखना चाहिए, क्योंकि इससे घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि सुबह उठकर सबसे पहले कौन से पैर में चप्पल पहननी चाहिए. इसे लेकर भी कई परंपराएं हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि सुबह उठकर सबसे पहले कौन सा पैर जमीन पर रखें, फिर उसमें चप्पल पहनें. जानिए इन मान्यताओं के पीछे क्या कारण है.

सबसे पहले कौन से पैर में चप्पल पहनना चाहिए?

कहा जाता है कि सुबह उठने के बाद व्यक्ति को सबसे पहले धरती को प्रणाम करके आशीर्वाद लेना चाहिए. साथ ही सुबह उठते समय सबसे पहले अपना दायां पैर जमीन पर रखना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दाईं ओर से काम करना शुभ माना गया है. इसीलिए ये सलाह दी जाती है. इस हिसाब से सुबह-सुबह सबसे पहले दाहिने पैर में ही चप्पल पहनना चाहिए.

दायां पैर रखने के पीछे ये भी है वजह

सुबह कौन सा पैर पहले रखना है और किसमें पहले चप्पल पहनना है? इसके पीछे स्वर योग विधि भी एक वजह है. कहा जाता है सुबह अपनी सांस पर ध्यान देना चाहिए. यदि आपका बायां नथुना अधिक खुला है, तो यह चिंतन का समय है. यदि दायां नथुना अधिक खुला है, तो यह गतिविधि का समय है. इसलिए बताया जाता है कि सबसे पहले उस पैर को जमीन पर रखें, जो उस नथुने से संबंधित हो जिससे श्वास आ रही हो. इसी आधार पर दायां पैर जमीन पर पहले रखने और उसमें पहले चप्पल पहनने की बात कही जाती है. 

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सलाह जनरल नॉलेज पर आधारित है. इंडिया न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. न ही यह किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा देता है.

MORE NEWS