ज्यादा ठंड लगने के कारण
2. विटामिन B12 की कमी: विटामिन B12 भी खून बनने और ऑक्सीजन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है. इसकी कमी से शरीर की गर्मी पैदा करने की क्षमता कम हो जाती है, जिससे हाथ-पैर ठंडे हो जाते हैं. इससे झुनझुनी, थकान और भूलने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.
3. थायरॉइड की कमी: डॉक्टरों का कहना है कि हाइपोथायरायडिज्म (थायरॉइड की कमी) अचानक ठंड लगने का सबसे आम और गंभीर कारण है. थायरॉइड हार्मोन शरीर के मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करता है. इसकी कमी से शरीर का तापमान बनाए रखना मुश्किल हो सकता है. वज़न बढ़ना, बाल झड़ना, थकान और ठंड लगना इसके मुख्य लक्षण हैं.
इन चीजों को करें अपनी डाइट में शामिल
- अपनी डाइट में आयरन वाली चीज़ें शामिल करें, जैसे पालक, छोले, गुड़ और खजूर. आयरन के साथ विटामिन C लेना भी ज़रूरी है ताकि शरीर इसे ठीक से एब्ज़ॉर्ब कर सके.
- दूध, दही, पनीर, चीज़, अंडे और नॉन-वेजिटेरियन खाना (चिकन, मछली, रेड मीट) B12 के अच्छे सोर्स हैं. ज़रूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह से सप्लीमेंट्स लिए जा सकते हैं.
- आयोडीन और सेलेनियम थायरॉइड हेल्थ के लिए ज़रूरी हैं. अपनी डाइट में आयोडीन वाला नमक, मछली, दही, चीज़, ब्राज़ील नट्स, सूरजमुखी के बीज और बाजरा जैसी चीज़ें शामिल करें। अपने डॉक्टर की बताई गई थायरॉइड की दवा लेना भी जरूरी है.