aaj ki taja khabar today 16 september live updates : मंगलवार (16 सितंबर 2025) को पितृपक्ष का दशमी श्राद्ध होगा. जानकारों की मानें तो 16 सितंबर 2025 को उन मृतक सदस्यों का श्राद्ध किया जाएगा, जिनकी मृत्यु दशमी तिथि पर हुई हो. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंगलवार का दिन बड़ा होने वाला है. भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड समझौते पर चर्चा आज से शुरू होगी. पिछले महीने अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत का भारी-भरकम टैरिफ लगाए जाने के बाद यह पहली प्रत्यक्ष व्यापार वार्ता है. इस पर नजर रहेगी. वहीं, देहरादून की बात करें तो सहस्त्रधारा कार्लीगाड क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से कुछ दुकान बह गईं. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन दो लोग मिसिंग बताये जा रहे हैं. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्टमेंट) ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए ITR फाइल करने की तारीख एक दिन और बढ़ा दी है. इस तरह अब फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की आय पर असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर तय की गई है. बताया जा रहा है कि 15 सितंबर यानी सोमवार को ITR भरने की आखिरी तारीख थी, लेकिन उसी दिन आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक और तकनीकी दिक्कतों के कारण लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसे में यह निर्णय लिया गया है. नया बिहार बनाने के संकल्प के साथ तेजस्वी यादव आज से बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा है कि यह यात्रा बिहार में उद्योग-धंधे स्थापित करने, नए अवसर प्रदान करने, स्थायी नौकरी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था, चहुमुखी विकास और रोजगार सुनिश्चित करने के अधिकार की यात्रा है.
0