Live
Search
Live

Aaj Ki Taza Khabar Live Updates:  ’24 घंटे में US वापस आओ ‘ H-1B वीजा वाले भारतीय कर्मियों को माइक्रोसॉफ्ट दो टूक

🕒 Updated: Sep 20, 2025 | 02:40 PM IST

Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: ट्रंप के H-1B वीजा पर फीस बढ़ोतरी के एलान के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय यात्रा पर गए कर्मचारियों को चेतावनी दी है और कहा है नियम लागू होने से पहले अमेरिका वापास लौट आएं. यहां पर बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब हर H-1B वीजा पर कंपनियों को सालाना 1,00,000 डॉलर यानी लगभग 83 लाख रुपये फीस चुकानी होगी. यह कदम अमेरिका की टेक कंपनियों और विदेशी कर्मचारियों, खास तौर पर भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Aaj Ki Taza Khabar Live Updates:  आज की ताजा खबर और लेटेस्ट अपडेट्स सिर्फ एक क्लिक पर, जानें यहां

Live Updates

  • 14:37 (IST) 20 Sep 2025

    Aaj Ki Taza Khabar 20 September 2025 Live Updates:  पीएम ने 34,200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

    Aaj Ki Taza Khabar 20 September 2025 Live Updates: गुजरात के भावनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में भाग लिया और 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी का भारत आज समुद्र को बहुत बड़े अवसर के रूप में देख रहा है. देश में क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आज मुंबई में अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल का भी लोकार्पण किया गया है. 

  • 12:40 (IST) 20 Sep 2025

    Aaj Ki Taza Khabar 20 September 2025 Live Updates:  पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा झटका

    Aaj Ki Taza Khabar 20 September 2025 Live Updates: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के अपने अंतिम ग्रुप-स्टेज मुकाबले में ओमान को 21 रनों से हरा दिया. इस मैच में गेंदबाज अक्षर पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं,  ओमान के खिलाफ हुए मैच में भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को दूसरी पारी में चोट लग गई. लक्ष्य का पीछा कर रहे ओमान के खिलाफ 15वें ओवर में अक्षर पटेल ने एक कैच पकड़ने की कोशिश की और गेंद उनके हाथों से फिसल गई और कैच छूट गया. इसी कोशिश में वह संतुलन खो बैठे और सिर ज़मीन से टकरा गया. बताया जा रहा है कि उनके सिर पर चोट लगी है और वह 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच शायद ही खेल सकें. 

  • 11:12 (IST) 20 Sep 2025

    Aaj Ki Taza Khabar 20 September 2025 Live Updates:  ताजा खबरों और लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहे हमसे

    Aaj Ki Taza Khabar 20 September 2025 Live Updates: देश-दुनिया में शनिवार (20 सितंबर, 2025) को होने वाली हर राजनीतिक हलचल पर हमारी नजर रहेगी.  इस कड़ी में यह जान लें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद H1-B वीजा के लिए आवेदन शुल्क बढ़कर 100000 अमेरिकी डॉलर हो गया है. इस कदम का अमेरिका में वर्क वीजा पर काम कर रहे भारतीय कर्मचारियों पर गहरा असर पड़ सकता है. देश की बात करें तो जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बिहार के गया जी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगी तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुंबई और फिर गुजरात दौरे पर रहेंगे. यहां वो कई विकास परियोजनाओं का हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री इंदिरा डॉक पर बने मुंबई अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह, कोलकाता में एक नए कंटेनर टर्मिनल और संबंधित सुविधाओं तथा पारादीप बंदरगाह पर विभिन्न सुविधाओं और संबंधित विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे. एशिया कप की बात करें तो सुपर 4 मुकाबलों की शुरुआत 20 सितंबर यानी शनिवार से होगी. शनिवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा, जबकि इसका आखिरी मुकाबला 26 सितंबर को खेला जाएगा. 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी.  

  • 10:09 (IST) 20 Sep 2025

    Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: अमेरिका में उड़ानों में दिक्कत,  सैकड़ों फ्लाइट्स लेट होने से हजारों यात्री फंसे

    Aaj Ki Taza Khabar Live Updates:  अमेरिका के डलास क्षेत्र में दो हवाई अड्डों पर दूरसंचार व्यवधान के कारण 1800 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और सैकड़ों रद कर दी गईं. संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने उड़ानों को रोक दिया जिससे यात्रियों को परेशानी हुई. FAA टेलीफोन कंपनी के साथ मिलकर समस्या का पता लगाने का प्रयास कर रहा है यात्री अगले अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. 

  • 06:32 (IST) 20 Sep 2025

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?