Aaj Ki Taza Khabar 22 September 2025 Live Updates: सोमवार (22 सितंबर, 2025) का दिन भी राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय खबरों के लिए अहम रहेगा. पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार को अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे. अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में ऊर्जा, कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य सेवा और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. त्रिपुरा के उदयपुर में माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर में विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. वहीं, भारत समेत दुनियाभर में मां शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि सोमवार से शुरू हो चुका है. इसके साथ ही देश में सोमवार से ही जीएसटी की नई दरें लागू हो गई हैं. इसके बाद 400 चीजों के दाम सस्ते हो जाएंगे. फैसले के तहत अब देश में दो ही टैक्स स्लैब (5% और 18%) होंगे. लोगों को जानकारी देने के लिए भारतीय जनता पार्टी सोमवार (22 सितंबर) से अगले सोमवार (29 सितंबर) तक पूरे देश में जीएसटी बचत उत्सव अभियान चलाएगी. बीजेपी के सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे.
0