Aaj Ki Taza Khabar 14 September 2025 Live Updates: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रविवार (14 सितंबर, 2025) बेहद अहम होने वाला है. रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इजराइल के हमले से कतर भी नाराज है. उधर, नेपाल में हिंसा के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं. अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की शपथ के बाद ऐसा माना जा रहा है कि रविवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. इसके अलावा देश की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार से पश्चिम बंगाल का 2 दिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरान वह कोलकाता में सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. एक महीने से भी कम समय में पीएम मोदी का कोलकाता का यह दूसरा दौरा होगा. पीएम मोदी रविवार को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम जोरहाट एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए रवाना होंगे. देशभर-दुनिया में रविवार (14 सितंबर, 2025) को हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर दिनभर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी तरह हिंदी पखवाड़ा की भी शुरुआत हो चुकी है जो 27 सितंबर तक चलेगा. एशिया कप मुकाबले में की बात करें तो रविवार को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगीं. मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा, हालांकि इस मैच को लेकर विरोध भी हो रहा है. आम आदमी पार्टी और ओवैसी के राजनीतिक दल AIMIM का कहना है कि पुलवामा हमले के बाद जब हमने सारे संबंध तोड़ लिए थे तो यह मैच क्यों? खेल जगत से भारत के लिए अच्छी खबर आई है. वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की महिला बॉक्सर जैस्मीन लांबोरिया ने इतिहास रच दिया है. जैस्मीन 57 किलोग्राम भार वर्ग में वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं. वह वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय हैं. नूपुर को सिल्वर और पूजा रानी को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर के कांटी हाई स्कूल में जनसभा खत्म होने के बाद हेलीकॉप्टर के पास काला शर्ट पहने एक युवक सुरक्षा घेरे को तोड़कर घुस गया. इसके बाद तेजस्वी यादव का पैर के पास लेट गया. इसके बाद सुरक्षाकर्मी के होश उड़ गए. तत्काल सुरक्षाकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: एशिया कप 2025 में आज दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है. इस मैच को लेकर पूरे देश में विरोध देख को मिल रहा है. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले और 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका है, जब दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा है.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: हरियाणा के जींद से एक वांछित अपराधी का पीछा करते हुए हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को गोली मार दी गई. एसपी सिटी पंकज गैरोला के मुताबिक, जींद से हरियाणा पुलिस एक वांछित अपराधी का पीछा कर रही थी. जब अपराधी हरिद्वार बस स्टैंड के पास दिखाई दिया, तो उसने सब-इंस्पेक्टर पर गोली चला दी. घायल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया. हरिद्वार पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी है और तलाशी अभियान चला रही है.