Feb 22, 2025 22:50 IST
ऑस्ट्रेलिया ने किया चैम्पियंस ट्रॉफी हिस्ट्री का सबसे बड़ा रनचेज
जॉश इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 36 गेंदों में 74 रन की विस्फोटक साझेदारी कर टीम को 47.3 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉश इंग्लिस ने शानदार शतक लगाते हुए 120 रन बनाए। वहीं मार्नस लाबुशेन(47),एलेक्स कैरी(69) और ग्लेन मैक्सवेल(32) दमदार बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाई। इंगिल्श टीम की तरफ से लियम लिविंगस्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड ने 1-1 विकेट लिया।
Feb 22, 2025 21:50 IST
कंगारूओं ने मैच में की दमदार वापसी
पहाड़ जैसे टार्गेट का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरूआती झटकों के बाद अब मैच में दमदार वापसी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने 37 ओवर्स में 4 विकेट गवाकर 250 रन बना लिए हैं। मौदान में अभी जोश इंग्लिस (67) और एलेक्स कैरी (50) के साथ टीम को जीत की तरफ लेकर जा रहे हैं।
Feb 22, 2025 19:40 IST
2 झटकों के बाद संभल कर खेल रहे कंगारू
मैच की शुरूआत में 2 झटकों के बाद अब ऑस्ट्रेलिया संभल कर खेल रही है। 9 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन बना लिए हैं। मैदान पर अभी मैथ्यू शॉर्ट (31) और मार्नस लाबुशेन (26) रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट लिया है।
Feb 22, 2025 18:27 IST
ENG ने AUS के सामने रखा 352 रनों का टार्गेट
इंग्लैंड की तुफानी बल्लेबाजी के दम पर उसने 8 विकेट खोकर 351 रन बना दिए। इसके साथ ही इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट ने 165 रनों की पारी खेली इसके अलावा जो रूट ने 68 रनों की शानदार पारी खेली। आखरी ओवरों में जोफ्रा आर्चर ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन ड्वार्शिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए इसके अलावा एडम जैम्पा और मार्नस लाबुशेन ने 2 विकेट लिए।
Feb 22, 2025 16:55 IST
बेन डकेट ने जड़ा शानदार शतक
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया है। बेन डकेट ने 96 गेंदों पर 102 रन बना लिया है। उन्होंने अपनी पारी में अभी तक अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का मारा है। फिलहाल इंग्लैंड ने 32 ओवरों में 3 विकेट गवाकर 210 रन बना लिया है।
Feb 22, 2025 16:44 IST
ENG ने तेज रफ्तार से छुआ 200 का आंकड़ा
इंग्लैंड ने मात्र 28 ओवर में 2 विकेट गवाकर 200 रन बना लिए है। यहां से इंग्लैंड काफी मजबूत दिखाई दे रही है। मैदान पर अभी बेन डकेट (93) और जो रूट (68) पर खेल रहे हैं। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है।
Feb 22, 2025 15:00 IST
AUS और ENG की प्लेइंग XI
इंग्लैंड की प्लेइंग XI : फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI : मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, एडम जैम्पा, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन.