GG W vs DC W WPL 2026 Live: 9 ओवर के खेल के बाद गुजरात ने 74 रन बना लिए हैं. सोफी डिवाइन 10 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गई थी. लेकिन इसके बाद अनुष्का शर्मा ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 70 रन के पार पहुंचाया. लेकिन वह 39 रन बनाकर आउट हो गई. क्रीज पर फिलहाल बेथ मूनी और एश्ले गार्डनर बल्लेबाजी कर रही है. देखना होगा कि वह इस स्कोर को कहां तक लेकर जाती है.
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 17वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वडोदरा में खेला जा रहा है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी है. 2 प्वाइंट्स के लिए दोनों टीमें आपस में मुकाबला कर रही है. दिल्ली की कमान जेमिमाह रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के हाथों में है तो वहीं, गुजरात की कप्तानी एश्ले गार्डनर संभाल रही है. जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी.
गुजरात जायंट्स की टीम अब तक 6 मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें कि उन्हें 3 में जीत मिली है. प्वाइंट टेबल में वे चौथे स्थान पर हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की हालत गुजरात से अच्छी है. दिल्ली 6 में से 3 मुकाबला जीत सकी है. वे प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. पिछली बार जब ये दोनों टीमें भिड़ी थी तो गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 रन से मात दी थी. यह मैच इसी टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला था. अब देखना होगा कि आज का मुकाबला कौन सी टीम जीतती है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
गुजरात जायंट्स का स्क्वॉड: शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजाने कप्प, निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, स्नेह राणा, लूसी हैमिल्टन, श्री चरणी, नंदनी शर्मा, अलाना किंग, तानिया भाटिया, चिनेल हेनरी, ममता मदिवाला, दीया यादव
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजाने कप्प, निकी प्रसाद, चिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी, नंदनी शर्मा, अलाना किंग, तानिया भाटिया, लूसी हैमिल्टन, प्रगति सिंह, एडला श्रुजाना
GG W vs DC W WPL 2026: 10 ओवर का खेल खत्म हो गया है. 60 गेंदों में टीम ने 80 रन पूरे कर लिए हैं. बेथ मूनी और गार्डनर क्रीज पर है.
GG W vs DC W WPL 2026: अनुष्का शर्मा की अच्छी बल्लेबाजी के दम पर गुजरात ने 70 रन बना लिए हैं. वह 23 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रही है.
GG W vs DC W WPL 2026: 6 ओवर के खेल के बाद गुजरात का स्कोर 53-1 है. अनुष्का शर्मा 16 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रही है. उनका साथ बेथ मूनी दे रही है.
GG W vs DC W WPL 2026 Live: 4 ओवर के खेल के बाद गुजरात का स्कोर 30 रन है. क्रीज पर अनुष्का शर्मा और बेथ मूनी है.
GG W vs DC W WPL 2026: सोफी डिवाइन ने अपना विकेट गंवा दिया है. मैरिजन कैप ने उन्हें बोल्ड कर दिया. वह 10 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गई.