Advertisement

live News

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : जनता के फैसले में 8 दिन बाकी, यहां जानें ‘दिल्ली दंगल’ के सारे अपडेट

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। अब तक आम आदमी पार्टी और भाजपा में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। कांग्रेस काफी कमजोर दिख रही है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केंद्र में पिछले 10 साल का शासनकाल तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का दिल्ली में पिछले 10 साल का शासनकाल। दोनों पार्टियों के बीच जबरदस्त बयानबाजी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि 5  फरवरी को दिल्ली में मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।

Jan 28, 2025 02:10 IST

हरियाणा से आता है जहरीला पानी: केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा से दिल्ली भेजे जा रहे पानी में अमोनिया के स्तर को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। केजरीवाल का कहना है कि हरियाणा में बीजेपी के लोग पानी में जहर मिला रहे हैं और उसे दिल्ली भेज रहे हैं, जिससे दिल्लीवासियों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है।

Jan 28, 2025 12:26 IST

राहुल गांधी आज ओखला में करेंगे जनसभा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में काफी सुस्त दिख रही कांग्रेस ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज पटपड़गंज और ओखला में जनसभाएं करेंगे। तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेता सचिन पायलट और दीपेंद्र हुड्डा भी अलग-अलग इलाकों में प्रचार कर रहे हैं।

Jan 28, 2025 09:36 IST

आतिशी ने जनता से सोझ समझ कर वोट करने की कही बात

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार (27 जनवरी, 2025) को नागरिकों से आगामी चुनावों में सोच-समझकर चुनाव करने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि मतदान के फैसले अगले पांच वर्षों तक लोगों के जीवन को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करते हैं।

Jan 28, 2025 08:56 IST

AAP ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संकल्प पत्र पर तीखा हमला बोला है। पार्टी की वरिष्ठ नेता रीना गुप्ता ने बीजेपी के संकल्प पत्र को ‘ठग पत्र’ करार दिया और आरोप लगाया कि बीजेपी ने महाराष्ट्र की महिलाओं को धोखा दिया है।

Jan 28, 2025 08:00 IST

'दिल्ली 2020' फिल्म के ट्रेलर को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल

साल 2020 में दिल्ली में हुए दंगों पर आधारित फिल्म ‘दिल्ली 2020’ को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए है। आपको बता दें कि, इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसकी रिलीज डेट 2 फरवरी, 2025 है। तो वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख 5 फरवरी है। इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यह फिल्म जानबूझकर चुनाव के समय रिलीज की जा रही है, जिससे चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

Jan 27, 2025 01:31 IST

अरविंद केजरीवाल ने जारी किया AAP का मैनिफेस्टो

सोमवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना मैनिफेस्टो जारी करते हुए 15 गारंटी का वादा किया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मैनिफेस्टो जारी किया। इस दौरान सीएम आतिशी, सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज व गोपाल राय भी मंच पर मौजूद थे।

Jan 27, 2025 12:07 IST

AAP की 'महिला सम्मान योजना' पर स्मृति ईरानी का हमला

स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि आप सरकार ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा कर रही है, लेकिन इसके लिए महिला मतदाताओं का व्यक्तिगत डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, कार्यकर्ता महिलाओं से फॉर्म भरवाकर उनका पता, फोन नंबर और परिवार के सदस्यों की जानकारी जुटा रहे हैं। यह संवेदनशील डेटा कबाड़ विक्रेताओं या शराब की दुकानों तक पहुंच सकता है, जिससे महिलाओं की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है।

Advertisement