Delhi Weather Today Live: दक्षिण के राज्यों को छोड़ दें तो देश के करीब-करीब सभी इलाकों में ठंड पड़ रही है. शीतलहर और कोहरे ने उत्तर से लेकर पश्चिम तक लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. शीतलहर और कोहरे ने कई राज्यों में जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. बताया जा रहा है कि लद्दाख में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बर्फ की बारिश की पूरी संभावना है. इसके चलते न्यूनतम तापमान माइनस 11 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बारिश का अलर्ट है. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में 18 जनवरी को बारिश का अलर्ट IMD की ओर से जारी किया गया है. इस दौरान 15 से 20 की रफ्तार से हवा भी चलेगी. इन राज्यों में बर्फबारी और बारिश से तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. इसका असर उत्तर भारत के राज्यों में अधिक ठंड के रूप में सामने आएगा. देश की राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अलर्ट है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पहाड़ों पर बारिश से ठंड सिर्फ दिल्ली नहीं बल्कि इसकी चपेट में यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्य आएंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश की वजह से तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है.ऐसे में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. दिल्ली की बात करें तो मंगलवार को शहर में तापमान और गिरने की संभावना है. मंगलवार को सुबह के समय तापमान 3 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है और शीतलहर का प्रकोप इस सप्ताह भी जारी रहेगा. दिल्ली में 13 जनवरी को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 3 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों को खासतौर पर सावधानी बरतने की जरूरत है. यहां जानें मंगलवार (13 जनवरी, 2026) के दिनभर के मौसम का हर अपडेट.
Delhi Weather Today Live: उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में भीषण ठंड पड़ रही है. उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह और रात के समय घने कोहरे से मुश्किलें आ रही हैं. ऊपर से धूप नहीं निकल पा रही है. ऐसे में 14 जनवरी को लोगों को बिना सूर्य देव के दर्शन के ही मकर संक्रांति मनानी पड़ सकती है. कई राज्यों में बादल भी छाए रह सकते हैं.
Delhi Weather Today Live: देशभर में सर्दी का प्रकोप अपने चरम पर पहुंच गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से आ रही तेज और शुष्क हवाओं के कारण उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में गलन बढ़ गई है. अगले 2 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा और ठंड से राहत नहीं मिलने वाली.
Delhi Weather Today Live: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में ठंड का प्रकोप ज्यादा है. कश्मीर घाटी के प हलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 6.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, कुपवाड़ा में माइनस 5.8, काजीगुंड में माइनस 5.0 और श्रीनगर में माइनस 4.9 डिग्री तापमान रहा. गुलमर्ग की बात करें तो यहां पर पारा माइनस 3.5 डिग्री तक लुढ़क गया.
Delhi Weather Today Live: दिल्ली से सटे हरियाणा में ठंड का प्रकोप बहुत ज्यादा है. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान गिरा है. हिसार में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा. इसी तरह करनाल में पारा 2 डिग्री और चंडीगढ़ में 2.8 डिग्री तक गिर गया.
Delhi Weather Today Live: जम्मू कश्मीर और लद्दाख में आने वाले सप्ताह में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कश्मीर के श्रीनगर में रविवार (18 जनवरी, 2026) को बारिश का अलर्ट है, इस दौरान 15 से 20 की रफ्तार से हवा भी चलेगी.