Live
Search
Live

Weather Today Live: दिल्ली में पड़ रही सर्वाधिक ठंड, एनसीआर का हाल भी बेहाल; पहाड़ों पर बारिश का अलर्ट जारी

🕒 Published: Jan 16, 2026 | 07:19 AM IST
🕒 Updated: Jan 16, 2026 | 12:14 PM IST

Delhi Weather Today Live: देशभर में मौसम का मिजाज बदला चुका है. दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है तो उत्तर भारत में भीषण ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.  दिल्ली-एनसीआर  समेत  पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप फिलहाल बरकरार है. इस बीच पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक के दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में शीतलहर से गंभीर शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इसका मतलब दिल्ली-एनसीआर के 4 करोड़ लोगों को अगले सप्ताह के मध्य तक ही ठंड से कुछ राहत मिलने के संकेत हैं. IMD के अनुसार, शुक्रवार (16 जनवरी, 2025) से अगले सप्ताह 21 जनवरी के दौरान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी की संभावना है. इसके असर से पूरे उत्तर भारत फिर से कांपेंगे. इस दौरान बादल छाए रहेंगे तो ठंड में कमी आने के आसार बहुत ही कम हैं. IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 48 से 72 घंटे के दौरान उत्तर भारत के 6 राज्यों समेत कुल 8 राज्यों में बारिश होने की संभावना है. कोहरा सड़कों पर यातायात को भी धीमा कर रहा है तो वहीं, कई राज्यों में घना मुसीबत बन गया है. कोहरे के कारण रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हैं और यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक और चलेगा. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर भारत में छाए घने कोहरे के चलते नई दिल्ली आ रहीं कई ट्रेनें 8-10 घंटे की देरी से चल रही हैं. इसके अलावा IMD की ओर से शुक्रवार को भी कोहरे के चलते कई जगहों पर उड़ानें प्रभावित होने का अलर्ट है. अगले 5 दिनों में देश में बारिश की संभावना कम तो है, लेकिन कुछ तटीय इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की आशंका है. इसमें तमिलनाडु भी शामिल है.

Delhi Weather Today Live: बदला मौसम का मिजाज, भीषण ठंड की चपेट में दिल्ली-एनसीआर, उत्तर भारत के 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट

Live Updates

  • 12:13 (IST) 16 Jan 2026

    Weather Today Live: दिल्ली में पड़ रही सर्वाधिक ठंड, एनसीआर का हाल भी बेहाल

     Weather Today Live: दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों जैसे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद का न्यूनतम तापमान फिलहाल 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस पर चल रहा है. वहीं, दिल्ली में सर्वाधिक ठंड पड़ रही है.

  • 10:34 (IST) 16 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live: दिल्ली में AQI 300 से अधिक बरकरार

    Delhi Weather Today Live: दिल्ली में शुक्रवार को भी शीतलहर जारी रहेगी और शाम को बादल छा सकते हैं. वहीं, कड़ाके की ठंड के साथ प्रदूषण भी बढ़ गया है. शुक्रवार को दिल्ली का AQI 343 (बहुत खराब) श्रेणी में पहुंच चुका है.

  • 10:34 (IST) 16 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live:  दिल्ली में अगले सप्ताह बारिश का अलर्ट जारी

    Delhi Weather Today Live: मौसम विभाग के अनुसार, 20 से 25 जनवरी के बीच दिल्ली में  बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी. अगले कुछ दिनों तक सुबह के दौरान घना कोहरा और शीतलहर से परेशानी होगी.

  • 09:34 (IST) 16 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live:  दिल्ली में ठंड का 20 साल का टूटा रिकॉर्ड, 2.3 डिग्री सेल्सियस तक आया न्यूनतम तापमान

    Delhi Weather Today Live: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में पालम में पारा 2.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो पिछले 20 साल में सबसे कम है. इस बीच IMD के मुताबिक, दिल्ली का औसत न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 

  • 09:04 (IST) 16 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live: आगरा शहर में शीतलहर जारी

     Delhi Weather Today Live: आगरा शहर में शीतलहर जारी है और कोहरा छाया हुआ है.

Home > Live Blog > Weather Today Live: दिल्ली में पड़ रही सर्वाधिक ठंड, एनसीआर का हाल भी बेहाल; पहाड़ों पर बारिश का अलर्ट जारी

Weather Today Live: दिल्ली में पड़ रही सर्वाधिक ठंड, एनसीआर का हाल भी बेहाल; पहाड़ों पर बारिश का अलर्ट जारी

Delhi Weather Today Live: बदला मौसम का मिजाज, भीषण ठंड की चपेट में दिल्ली-एनसीआर, उत्तर भारत के 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-16 12:14:28

Delhi Weather Today Live: देशभर में मौसम का मिजाज बदला चुका है. दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है तो उत्तर भारत में भीषण ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.  दिल्ली-एनसीआर  समेत  पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप फिलहाल बरकरार है. इस बीच पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक के दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में शीतलहर से गंभीर शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इसका मतलब दिल्ली-एनसीआर के 4 करोड़ लोगों को अगले सप्ताह के मध्य तक ही ठंड से कुछ राहत मिलने के संकेत हैं. IMD के अनुसार, शुक्रवार (16 जनवरी, 2025) से अगले सप्ताह 21 जनवरी के दौरान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी की संभावना है. इसके असर से पूरे उत्तर भारत फिर से कांपेंगे. इस दौरान बादल छाए रहेंगे तो ठंड में कमी आने के आसार बहुत ही कम हैं. IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 48 से 72 घंटे के दौरान उत्तर भारत के 6 राज्यों समेत कुल 8 राज्यों में बारिश होने की संभावना है. कोहरा सड़कों पर यातायात को भी धीमा कर रहा है तो वहीं, कई राज्यों में घना मुसीबत बन गया है. कोहरे के कारण रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हैं और यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक और चलेगा. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर भारत में छाए घने कोहरे के चलते नई दिल्ली आ रहीं कई ट्रेनें 8-10 घंटे की देरी से चल रही हैं. इसके अलावा IMD की ओर से शुक्रवार को भी कोहरे के चलते कई जगहों पर उड़ानें प्रभावित होने का अलर्ट है. अगले 5 दिनों में देश में बारिश की संभावना कम तो है, लेकिन कुछ तटीय इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की आशंका है. इसमें तमिलनाडु भी शामिल है.

MORE NEWS