Delhi Weather Today Live: देशभर में मौसम का मिजाज बदला चुका है. दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है तो उत्तर भारत में भीषण ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप फिलहाल बरकरार है. इस बीच पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक के दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में शीतलहर से गंभीर शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इसका मतलब दिल्ली-एनसीआर के 4 करोड़ लोगों को अगले सप्ताह के मध्य तक ही ठंड से कुछ राहत मिलने के संकेत हैं. IMD के अनुसार, शुक्रवार (16 जनवरी, 2025) से अगले सप्ताह 21 जनवरी के दौरान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी की संभावना है. इसके असर से पूरे उत्तर भारत फिर से कांपेंगे. इस दौरान बादल छाए रहेंगे तो ठंड में कमी आने के आसार बहुत ही कम हैं. IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 48 से 72 घंटे के दौरान उत्तर भारत के 6 राज्यों समेत कुल 8 राज्यों में बारिश होने की संभावना है. कोहरा सड़कों पर यातायात को भी धीमा कर रहा है तो वहीं, कई राज्यों में घना मुसीबत बन गया है. कोहरे के कारण रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हैं और यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक और चलेगा. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर भारत में छाए घने कोहरे के चलते नई दिल्ली आ रहीं कई ट्रेनें 8-10 घंटे की देरी से चल रही हैं. इसके अलावा IMD की ओर से शुक्रवार को भी कोहरे के चलते कई जगहों पर उड़ानें प्रभावित होने का अलर्ट है. अगले 5 दिनों में देश में बारिश की संभावना कम तो है, लेकिन कुछ तटीय इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की आशंका है. इसमें तमिलनाडु भी शामिल है.
0