Live
Search
Live

Delhi Weather Today Live: 11 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट तो 4 में होगी झमाझम बारिश; यहां जानें अपने-अपने राज्य का हाल

🕒 Published: Jan 10, 2026 | 07:25 AM IST
🕒 Updated: Jan 10, 2026 | 04:41 PM IST

Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. ठंड के साथ शीतलहर और कोहरे ने करोड़ों लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उत्तर के साथ-साथ मध्य भारत (छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश) में भी कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के हालात बरकरार हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, फिलहाल दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा अवदाब बना हुआ है. इसके चलते दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश होने की संभावना है. 10 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. रविवार ( 11 जनवरी, 2026) को भी कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. IMD के वैज्ञानिकों के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार. राजस्थान और मध्य प्रदेश में सोमवार तक ठंड और कोहरा रहेगा. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में अगले 5-7 दिनों के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना है. शनिवार (10 जनवरी, 2026) को सुबह से ही उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में शीतलहर चल रही है, वहीं राजस्थान में 11-14 जनवरी के दौरान शीतलहर चलने का अलर्ट है. उत्तर भारत के कई राज्यों में शनिवार सुबह से ही कई जगहों पर घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के विजिबिलिटी बहुत कम है. 20 मीटर दूर देखना भी मुश्किल हो रहा है. विजिबिलिटी घटने के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात तक प्रभावित हैं. कई फ्लाइट्स और ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. भारतीय रेलवे के मुताबिक, 80 अधिक ट्रेनें रोजाना नई दिल्ली 1 से लेकर 8 घंटे की देरी से चल रही हैं. इनमें ज्यादातर ट्रेनें पश्चिमी बंगाल, बिहार, असम और यूपी से आने वाली हैं. शनिवार (10 जनवरी, 2026) के दिनभर के मौसम की ताजा जानकारी यहां मिलेगी.

Delhi Weather Today Live: 11 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट तो 4 में होगी झमाझम बारिश; यहां जानें अपने-अपने राज्य का हाल

Live Updates

  • 16:39 (IST) 10 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live: अगले 24 घंटे में दिल्ली समेत 5 राज्यों में छाए रहेंगे बादल

    Delhi Weather Today Live: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही रहेगी व कहीं-कहीं बादल बरस सकते हैं. इस बीच सभी राज्यों में भीषण कोहरा भी छाया रहेगा, जिससे दिन में कोल्ड जैसी स्थिति रहेगी. 

  • 15:11 (IST) 10 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live: रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में चलेगी शतलहर, 5-6 दिन तक बढ़ेगा AQI

    Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह से ही भीषण ठंड जारी है. बर्फीली हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं. रविवारको भी कोल्ड डे रहने और शीतलर चलने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही अगले 5 से 6 दिन तक प्रदूषण का स्तर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

  • 13:42 (IST) 10 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live: हरियाणा में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी

    Delhi Weather Today Live: पहाड़ों की ओर आ रहीं सर्द हवाओं के कारण हरियाणा में लगातार न्यूनतम तापमान गिरता जा रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि एक से दो दिन कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है.आईएमडी ने राज्यभर में घना कोहरा छाए रहने और शीतलहर का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है.

  • 13:39 (IST) 10 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live: पंजाब में रविवार को मौसम होगा खराब, ठंड में होगा इजाफा

    Delhi Weather Today Live: हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से सटे पंजाब के इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है. IMD के मुताबिक, पंजाब में अगले 2 दिन तक बादलों की आवाजाही हो सकती है. अनुमान जताया जा रहा है कि अगले 2 रविवार तक मौसम और भी खराब हो सकता है. शनिवार को चंडीगढ़ में 5.9 डिग्री, लुधियाना में 6 डिग्री, गुरदासपुर में 4.4 डिग्री, अमृतसर में 5.9 डिग्री, फरीदकोट में 7 डिग्री और पटियाला में 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

  • 12:29 (IST) 10 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live: किन-किन राज्यों में चलेगी शीतलहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

    Delhi Weather Today Live: हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, ओडिशा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ इलाकों में 10 के साथ-साथ 11 जनवरी, 2026 को भी उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में 10 और राजस्थान में 11-14 जनवरी के दौरान शीतलहर चलने की बहुत संभावना है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, ओडिशा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ इलाकों में शनिवार के साथ-साथ रविवार को भी मौसम खराब रहेगा.

Home > Live Blog > Delhi Weather Today Live: 11 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट तो 4 में होगी झमाझम बारिश; यहां जानें अपने-अपने राज्य का हाल

Delhi Weather Today Live: 11 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट तो 4 में होगी झमाझम बारिश; यहां जानें अपने-अपने राज्य का हाल

Delhi Weather Today Live: 11 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट तो 4 में होगी झमाझम बारिश; यहां जानें अपने-अपने राज्य का हाल

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-10 16:41:50

Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. ठंड के साथ शीतलहर और कोहरे ने करोड़ों लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उत्तर के साथ-साथ मध्य भारत (छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश) में भी कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के हालात बरकरार हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, फिलहाल दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा अवदाब बना हुआ है. इसके चलते दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश होने की संभावना है. 10 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. रविवार ( 11 जनवरी, 2026) को भी कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. IMD के वैज्ञानिकों के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार. राजस्थान और मध्य प्रदेश में सोमवार तक ठंड और कोहरा रहेगा. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में अगले 5-7 दिनों के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना है. शनिवार (10 जनवरी, 2026) को सुबह से ही उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में शीतलहर चल रही है, वहीं राजस्थान में 11-14 जनवरी के दौरान शीतलहर चलने का अलर्ट है. उत्तर भारत के कई राज्यों में शनिवार सुबह से ही कई जगहों पर घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के विजिबिलिटी बहुत कम है. 20 मीटर दूर देखना भी मुश्किल हो रहा है. विजिबिलिटी घटने के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात तक प्रभावित हैं. कई फ्लाइट्स और ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. भारतीय रेलवे के मुताबिक, 80 अधिक ट्रेनें रोजाना नई दिल्ली 1 से लेकर 8 घंटे की देरी से चल रही हैं. इनमें ज्यादातर ट्रेनें पश्चिमी बंगाल, बिहार, असम और यूपी से आने वाली हैं. शनिवार (10 जनवरी, 2026) के दिनभर के मौसम की ताजा जानकारी यहां मिलेगी.

MORE NEWS