Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. ठंड के साथ शीतलहर और कोहरे ने करोड़ों लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उत्तर के साथ-साथ मध्य भारत (छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश) में भी कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के हालात बरकरार हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, फिलहाल दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा अवदाब बना हुआ है. इसके चलते दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश होने की संभावना है. 10 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. रविवार ( 11 जनवरी, 2026) को भी कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. IMD के वैज्ञानिकों के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार. राजस्थान और मध्य प्रदेश में सोमवार तक ठंड और कोहरा रहेगा. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में अगले 5-7 दिनों के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना है. शनिवार (10 जनवरी, 2026) को सुबह से ही उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में शीतलहर चल रही है, वहीं राजस्थान में 11-14 जनवरी के दौरान शीतलहर चलने का अलर्ट है. उत्तर भारत के कई राज्यों में शनिवार सुबह से ही कई जगहों पर घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के विजिबिलिटी बहुत कम है. 20 मीटर दूर देखना भी मुश्किल हो रहा है. विजिबिलिटी घटने के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात तक प्रभावित हैं. कई फ्लाइट्स और ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. भारतीय रेलवे के मुताबिक, 80 अधिक ट्रेनें रोजाना नई दिल्ली 1 से लेकर 8 घंटे की देरी से चल रही हैं. इनमें ज्यादातर ट्रेनें पश्चिमी बंगाल, बिहार, असम और यूपी से आने वाली हैं. शनिवार (10 जनवरी, 2026) के दिनभर के मौसम की ताजा जानकारी यहां मिलेगी.
0