Live
Search
Live

Delhi Weather Today Live: यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, 24 घंटे में बढ़ेगी ठंड; कोहरा भी करेगा परेशान

🕒 Updated: Dec 22, 2025 | 05:07 PM IST

Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर में ठंड में इजाफा हुआ है. सोमवार (22 दिसंबर, 2025) सुबह से ही लोग अलाव का सहारा लेते दिखे. मौसम विभाग के अनुसार के अनुसार, बर्फीली सर्द हवाओं को चलते दिल्ली में दिनभर लोगों को सिहरन महसूस होगी. शनिवार (20 दिसंबर, 2025) से ही राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रविवार के बाद सोमवार (22 दिसंबर, 2025) को भी हालात खराब हैं. सोमवार सुबह से ही लोगों को कोहरा परेशान कर रहा है. दिल्ली के कुछ इलाकों के साथ-साथ सोनीपत, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, मेवात और महेंद्रगढ़ (हरियाणा) के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, साहिबाबाद, हापुड़, मेरठ, शामली, बागपत, बुलंदशहर समेत एनसीआर के ज्यादातर शहरों में ठंड के साथ कोहरा भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है.  सुबह के समय कई जगहों पर हल्का, जबकि कुछ जगहों पर घना कोहरा रहा, इसके चलते वाहन चालकों को दिक्कत आई. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम लगभग 21 और और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 

न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट

पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में बनी कोल्ड डे की स्थिति सोमवार (22 दिसंबर, 2025) को भी बरकरार है. राजधानी के अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है, जिसके चलते कंपकंपी बढ़ी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में मौसम फिर करवट लेगा. मंगलवार से कोहरे का असर कम होगा और भीषण ठंड पड़ेगा. इससे पहले सोमवार को दिनभर आसमान में आंशिक तौर पर बाद छाने के साथ मध्यम से घना कोहरा रहने के आसार हैं.   मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार (23 दिसंबर) से मौसम के करवट लेने की संभावना है. मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर में 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान जताया है, इससे कोहरा कम होगा, लेकिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर में चलने लगी शीतलहर, तामपान में गिरावट से बढ़ी ठंड; मंगलवार से और बढ़ेगी मुसीबत

Live Updates

  • 17:07 (IST) 22 Dec 2025

    Delhi Weather Today Live: यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, 24 घंटे में बढ़ेगी ठंड; कोहरा भी करेगा परेशान

    Delhi Weather Today Live:  यूपी, दिल्ली और हरियाणा-पंजाब समेत उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग ने ठंड के साथ ही उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. दिल्ली सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 23 दिसंबर को भी बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इससे लोगों को दिक्कत आएगी.

  • 15:22 (IST) 22 Dec 2025

    Delhi Weather Today Live:  दिल्ली में शिमला जैसी ठंड, 10 राज्‍यों के लिए अलर्ट जारी; हांड़ कंपाने वाली सर्दी देने वाली है दस्तक

    Delhi Weather Today Live:  पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के चलते दिल्‍ली-एनसीआर में बुरा है. कंपकंपाने वाली ठंड की शुरुआत हो चुकी है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो इस समय शिमला जैसी ठंड पड़ रही है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 10 राज्‍यों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है, जिनमें दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राजस्थान भी शामिल हैं.  

  • 14:04 (IST) 22 Dec 2025

    Delhi Weather Today Live: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरा भी करेगा परेशान

    Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर में ठंड में तेजी से इजाफा हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक,  अगले कुछ दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री रह सकता है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ेगा. 

  • 13:02 (IST) 22 Dec 2025

    Delhi Weather Today Live: दिल्ली समेत कई राज्यों में छाया कोहरा, सोमवार रात के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

    Delhi Weather Today Live:  दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में घना कोहरा कहर बरपा रहा है. इसके चलते दृश्यता बेहद कम रही. इसके साथ ही सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ी हुई है.  

  • 12:16 (IST) 22 Dec 2025

    Delhi Weather Today Live: लाहौल-स्पीति में ताज़ा हिमपात ने बढ़ाई टेंशन, अगले 24 घंटे में उत्तर भारत में ठंड में होगा इजाफा

     Delhi Weather Today Live: हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से लाहौल-स्पीति में ताज़ा हिमपात हुआ है. इसके चलते पहाड़ बर्फ से ढ़क गए हैं. हिमाचल के अलावा उत्तराखंड, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी तेज हो से उत्तर भारत में ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया  है.