Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में फिलहाल कड़ाके की ठंड पड़ रही है. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के अलावा पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है. इससे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में कंपकंपाती सर्दी पड़ रही है. उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वी मध्य प्रदेश में 26 दिसंबर तक घने कोहरे का प्रकोप देखा जा सकता है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने कई राज्यों में बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. इस असर भी गुरुवार (25 दिसंबर, 2025) को नजर आया. यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में घने कोहरे के चलते लोगों को खासतौर से वाहन चालकों को दिक्कत पेश आई. IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आगामी 29 दिसंबर, 2025 तक ठंड के साथ घना कोहरा भी लोगों को परेशान करेगा. जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में 27 दिसंबर तक कोहरा रहेगा. वहीं, बिहार, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में भी 29 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 28 दिसंबर तक कोहरे की स्थिति रहेगी. इसके अलावा हरियाणा और पंजाब में 27 दिसंबर तक कोहरा और ठंड दोनों परेशान करेंगे. पर्वतीय इलाकों में शामिल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ इलाकों में 28 दिसंबर तक कोहरा रह सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो 28 दिसंबर तक कई इलाकों में और 29 से 31 दिसंबर के बीच कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
कहां-कहां और कब तक छाएगा कोहरा
- हिमाचल प्रदेश में 29 दिसंबर तक
- उत्तराखंड में 29 दिसंबर तक
- पंजाब में 27 से 29 दिसंबर तक
- हरियाणा में 27 से 29 दिसंबर तक
- चंडीगढ़ और दिल्ली में 27 से 29 दिसंबर तक
- उत्तर प्रदेश में 28 और 29 दिसंबर तक
- बिहार में 25 दिसंबर तक
- पूर्वी मध्य प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में 26 दिसंबर तक
- गंगा के मैदानी इलाकों वाले पश्चिम बंगाल में 25 दिसंबर तक
- ओडिशा में 29 दिसंबर तक
- असम और मेघालय में 29 दिसंबर तक
- नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 27 दिसंबर तक
- बिहार में 25 से 29 दिसंबर तक
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 29 से 31 दिसंबर तक
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today Live: बिहार में 2 दिन तक कोल्ड डे का अलर्ट, पूर्वी भारत में 24 घंटे में तेजी से गिरेगा तापमान