Live
Search
Live

Delhi Weather Today Live: शुक्रवार और शनिवार को घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट, वाहन चालकों के लिए जारी हुई एडवाइजरी

🕒 Published: Dec 25, 2025 | 06:28 AM IST
🕒 Updated: Dec 25, 2025 | 07:21 PM IST

Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में फिलहाल कड़ाके की ठंड पड़ रही है. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के अलावा पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है. इससे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश  और उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में कंपकंपाती सर्दी पड़ रही है.  उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वी मध्य प्रदेश में 26 दिसंबर तक घने कोहरे का प्रकोप देखा जा सकता है.  इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने कई राज्यों में बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. इस असर भी गुरुवार (25 दिसंबर, 2025) को नजर आया. यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में घने कोहरे के चलते लोगों को खासतौर से वाहन चालकों को दिक्कत पेश आई. IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आगामी 29 दिसंबर, 2025 तक ठंड के साथ घना कोहरा भी लोगों को परेशान करेगा. जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में 27 दिसंबर तक कोहरा रहेगा. वहीं, बिहार, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में भी 29 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 28 दिसंबर तक कोहरे की स्थिति रहेगी. इसके अलावा हरियाणा और पंजाब में 27 दिसंबर तक कोहरा और ठंड दोनों परेशान करेंगे. पर्वतीय इलाकों में शामिल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ इलाकों में 28 दिसंबर तक कोहरा रह सकता है.  पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो 28 दिसंबर तक कई इलाकों में और 29 से 31 दिसंबर के बीच कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

कहां-कहां और कब तक छाएगा कोहरा

  • हिमाचल प्रदेश में 29 दिसंबर तक
  • उत्तराखंड में 29 दिसंबर तक
  •  पंजाब में 27 से 29 दिसंबर तक
  • हरियाणा में 27 से 29 दिसंबर तक
  •  चंडीगढ़ और दिल्ली में 27 से 29 दिसंबर तक 
  • उत्तर प्रदेश में 28 और 29 दिसंबर तक
  • बिहार में 25 दिसंबर तक
  •  पूर्वी मध्य प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में 26 दिसंबर तक
  •  गंगा के मैदानी इलाकों वाले पश्चिम बंगाल में 25 दिसंबर तक
  •  ओडिशा में 29 दिसंबर तक
  •  असम और मेघालय में 29 दिसंबर तक
  •  नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 27 दिसंबर तक
  • बिहार में 25 से 29 दिसंबर तक
  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 29 से 31 दिसंबर तक

यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today Live:  बिहार में 2 दिन तक कोल्ड डे का अलर्ट, पूर्वी भारत में 24 घंटे में तेजी से गिरेगा तापमान

Delhi Weather Today Live: J&K से दिल्ली तक छाया कोहरा, उत्तर भारत के कई शहरों में शीतलहर ने बढ़ाई ठंड

Live Updates

  • 19:20 (IST) 25 Dec 2025

    Delhi Weather Today Live: शुक्रवार और शनिवार को घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट, वाहन चालकों के लिए जारी हुई एडवाइजरी

    Delhi Weather Today Live:  हवा की दिशा बदलने से दिल्ली-NCR के मौसम में बदलाव की संभावना है. IMD के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खासकर रात के तापमान में गिरावट हो सकती है. इसके चलते शुक्रवार और शनिवार को घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम के वैज्ञानिकों के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को वाहन चालक सतर्क हो कर गाड़ी चलाएं, क्योंकि विजिबिलिटी कम रही है. 

  • 17:13 (IST) 25 Dec 2025

    Delhi Weather Today Live:  शुक्रवार को क्या दिल्ली-एनसीआर में होगी बारिश? प्रदूषण कम होगा या करेगा परेशान

    Delhi Weather Today Live:  मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 26 दिसंबर 2025 को दिल्ली एनसीआर में बारिश की कोई संभावना नहीं है. आसमान में कोहरा और हल्का धुंधलका छाया रहेगा, लेकिन मौसम शुष्क (Dry) रहने की उम्मीद है.

  • 15:08 (IST) 25 Dec 2025

    Delhi Weather Today Live:  जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड

    Delhi Weather Today Live:  दो दिनों से कश्मीर के कई जिलों में भारी बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ पहले की तरह आगे बढ़ रहा है, जिसके चलते उत्तर दिशा से चलने वाली ठंडी और बर्फीली हवाएं तापमान में गिरावट लाएंगी. इसके असर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान के रूप में देखने को मिलेगा.

  • 12:57 (IST) 25 Dec 2025

    Delhi Weather Today Live: बदलने वाला है दिल्ली-एनसीआर का मौसम, 26 दिसंबर के लिए IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

    Delhi Weather Today Live: दिल्ली-NCR में  भले ही गुरुवार (25 दिसंबर, 2025) को सुबह से धूप निकली हुई है और ठंड से थोड़ी राहत है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आगामी 26 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में बेहद ठंडा दिन रह सकता है. दिनभर कोहरा छाया रह सकता है, जबकि धूप निकलने के आसार नहीं हैं. 

  • 10:36 (IST) 25 Dec 2025