Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर में ठंड, कोहरे और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक; 8 राज्यों में होगी बारिश
delhi cold 27 december
Delhi Weather Today Live: साल 2025 की विदाई में चंद दिन शेष हैं. इस बीच ठंड ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. उत्तर भारत के करोड़ों लोगों को शीतलहर के साथ कोहरा भी परेशान कर रहा है. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां पर ठंड, कोहरे के अलावा वायु प्रदूषण भी लोगोंं को परेशान कर रहा है. बदले मौसम के मिजाज को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ताजा अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक, आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलावा पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पर्वतीय हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है.
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के एक्टिव होने से आगामी 31 दिसंबर तक पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी से पूरे उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदलेगा. दक्षिण भारत के 4 राज्यों में 27 से 31 दिसंबर के बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट है.
दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा और पंजाब के अलावा उत्तर भारत के करीब-करीब सभी राज्यों में अगले 2 दिनों के दौरान शीतलहर के साथ घना कोहरा भी छाया रहने के आसार हैं. इसके चलते एक ओर जहां न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी वहीं घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने से ट्रेनें विलंब से चलेंगी. भारतीय रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, अगर विजिबिलिटी की दिक्कत हुई तो ट्रेनों का परिचालन रद्द भी किया जा सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में दिन में शीतलहर के चलने ठंड में इजाफा हो रहा है. शनिवार (27 दिसंबर) के साथ-साथ रविवार (28 दिसंबर, 2025) को भी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. वायु प्रदूषण की स्थिति दिल्ली-एनसीआर में अगले 6 दिनों तक खराब रहेगी.
Happy New Year 2026 Live: लंदन से लेकर टोक्यो तक, दुनिया भर में लोग मना…
Delhi Weather Today Live: भीषण ठंड से नए साल का स्वागत, कई राज्यों में शीतलहर का…
Ram Mandir 2nd Anniversary Live Update: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो साल पूरे, धार्मिक…
Delhi Weather Today Live: दिल्ली समेत उत्तर भारत के 6 राज्यों में 2 दिन बारिश…
Delhi Weather Today Live: दिल्ली-हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, गिरेगा तापमान-बढ़ेगी ठंड
Delhi Weather Today Live: नया साल शुरू होने से पहले शीतलहर की चपेट में उत्तर…