Live
Search
Live

Delhi Weather Live Update: दिल्ली के कई हिस्सों में पॉल्यूशन का लेवल खतरनाक, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

🕒 Published: Dec 28, 2025 | 07:52 AM IST
🕒 Updated: Dec 28, 2025 | 12:35 PM IST

Delhi Weather Live Update: रविवार 28 दिसंबर को भी दिल्ली में बहुत ज़्यादा एयर पॉल्यूशन है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 391 तक पहुंच गया. घने कोहरे और बहुत ज़्यादा ठंड की वजह से हालात और बिगड़ गए, साथ ही घने स्मॉग ने पूरे शहर में विज़िबिलिटी बहुत कम कर दी है.

ठंडा मौसम, शांत हवाएं और घना कोहरा मिलकर पॉल्यूटेंट्स को सतह के पास फंसा रहे हैं, जिससे पूरे शहर में लगातार धुंध और स्मॉग बना हुआ है. मौसम के ये हालात पॉल्यूटेंट्स को फैलने से रोक रहे हैं, जिससे एयर क्वालिटी का लेवल खराब बना हुआ है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक मौसम का मौजूदा पैटर्न बना रहेगा, यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है, इसलिए अधिकारियों को हालात पर करीब से नज़र रखनी होगी और पॉल्यूशन कंट्रोल के कड़े कदम उठाने होंगे.

इससे पहले, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की लीडरशिप में दिल्ली कैबिनेट ने राजधानी में प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई को मज़बूत करने और एनवायरनमेंटल गवर्नेंस को बेहतर बनाने के मकसद से कई ज़रूरी कदमों को मंज़ूरी दी. इन फैसलों में दिल्ली भर में पानी की जगहों को ठीक करने के लिए ₹100 करोड़ देना भी शामिल था. देश की राजधानी में करीब 1,000 पानी की जगहें हैं, जिनमें से 160 दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में आती हैं. इस पहल से एनवायरनमेंट को ठीक करने और पूरी इकोलॉजिकल हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है.

Delhi Weather Live Update: दिल्ली के कई हिस्सों में पॉल्यूशन का लेवल खतरनाक, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Live Updates

  • 12:35 (IST) 28 Dec 2025

    Delhi Weather Live Update: 12 बजे AQI 391

    Delhi Weather Live Update: दिल्ली में दोपहर 12 बजे AQI 391 रहा, एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में बनी हुई है. CPCB के ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, रविवार को भी दिल्ली की एयर क्वालिटी खतरनाक बनी रही, दोपहर 12 बजे AQI 391 रहा. यह लेवल ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में आता है.

  • 11:24 (IST) 28 Dec 2025

    Delhi Weather Live Update: IGI एयरपोर्ट पर विज़िबिलिटी बेहतर हुई; फ़्लाइट्स नॉर्मल चल रही हैं

    Delhi Weather Live Update: रविवार सुबह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट के रनवे पर विज़िबिलिटी बेहतर हुई क्योंकि दिल्ली-NCR में सुबह का कोहरा छंटने लगा। सुबह 9 बजे, एयरपोर्ट ने पैसेंजर एडवाइज़री जारी की, जिसमें कहा गया, “एयरपोर्ट पर विज़िबिलिटी बेहतर होने के साथ ही सभी फ़्लाइट ऑपरेशन नॉर्मल चल रहे हैं। पैसेंजर्स से रिक्वेस्ट है कि फ़्लाइट की लेटेस्ट जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से कॉन्टैक्ट करें।” ट्रैवलर्स को सलाह दी जाती है कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी एयरलाइन से अपडेटेड रहें।

  • 11:24 (IST) 28 Dec 2025

    Delhi Weather Live Update: एयर पॉल्यूशन को रोकने के लिए GRAP-4 के तहत कौन से दो पक्के उपाय बताए गए हैं?

    • Delhi Weather Live Update:  बिना वैलिड पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) वाली गाड़ियों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
    • शहर के बाहर से दिल्ली में आने वाली जो गाड़ियां भारत स्टेज VI (BS6) एमिशन स्टैंडर्ड को पूरा नहीं करती हैं, उन पर रोक लगेगी।
  • 11:23 (IST) 28 Dec 2025

    Delhi Weather Live Update: IGI एयरपोर्ट पर विज़िबिलिटी कम होने की खबर, पैसेंजर एडवाइज़री जारी

    Delhi Weather Live Update: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर रविवार सुबह रनवे पर विज़िबिलिटी कम थी. सुबह 8 बजे, एयरपोर्ट ने पैसेंजर एडवाइज़री जारी की, जिसमें कहा गया, “एयरपोर्ट पर विज़िबिलिटी बेहतर होने के साथ ही सभी फ़्लाइट ऑपरेशन नॉर्मल तरीके से चल रहे हैं. पैसेंजर्स से रिक्वेस्ट है कि फ़्लाइट की लेटेस्ट जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से कॉन्टैक्ट करें.” ट्रैवलर्स को सलाह दी जाती है कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी एयरलाइन से अपडेटेड रहें.

  • 09:16 (IST) 28 Dec 2025

    Delhi Weather Live Update: दिल्ली AQI फिर से गंभीर स्तर पर, आनंद विहार, रोहिणी, ITO, अक्षरधाम, आरके पुरम में रिकॉर्ड 400+

    Delhi Weather Live Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की क्वालिटी एक बार फिर गंभीर स्तर पर पहुंच गई है. रविवार सुबह कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर / बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

    • मुंडका – 412
    • नरेला – 422
    • नेहरू नगर – 435
    • ओखला – 424
    • पटेल परगंज – 423
    • पंजाबी बाग – 414
    • आर.के. पुरम – 417
    • रोहिणी – 422
    • शादीपुर – 440
    • विवेक विहार – 430
    • वजीरपुर – 432
    • आनंद विहार – 445 (सबसे प्रदूषित)
    • अशोक विहार – 422
    • बवाना – 420
    • द्वारका सेक्टर – 406
    • ITO – 401
    • जहांगीरपुरी – 430
Home > Live Blog > Delhi Weather Live Update: दिल्ली के कई हिस्सों में पॉल्यूशन का लेवल खतरनाक, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Delhi Weather Live Update: दिल्ली के कई हिस्सों में पॉल्यूशन का लेवल खतरनाक, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Delhi Weather Live Update: दिल्ली के कई हिस्सों में पॉल्यूशन का लेवल खतरनाक, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-12-28 12:35:59

Delhi Weather Live Update: रविवार 28 दिसंबर को भी दिल्ली में बहुत ज़्यादा एयर पॉल्यूशन है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 391 तक पहुंच गया. घने कोहरे और बहुत ज़्यादा ठंड की वजह से हालात और बिगड़ गए, साथ ही घने स्मॉग ने पूरे शहर में विज़िबिलिटी बहुत कम कर दी है.

ठंडा मौसम, शांत हवाएं और घना कोहरा मिलकर पॉल्यूटेंट्स को सतह के पास फंसा रहे हैं, जिससे पूरे शहर में लगातार धुंध और स्मॉग बना हुआ है. मौसम के ये हालात पॉल्यूटेंट्स को फैलने से रोक रहे हैं, जिससे एयर क्वालिटी का लेवल खराब बना हुआ है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक मौसम का मौजूदा पैटर्न बना रहेगा, यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है, इसलिए अधिकारियों को हालात पर करीब से नज़र रखनी होगी और पॉल्यूशन कंट्रोल के कड़े कदम उठाने होंगे.

इससे पहले, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की लीडरशिप में दिल्ली कैबिनेट ने राजधानी में प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई को मज़बूत करने और एनवायरनमेंटल गवर्नेंस को बेहतर बनाने के मकसद से कई ज़रूरी कदमों को मंज़ूरी दी. इन फैसलों में दिल्ली भर में पानी की जगहों को ठीक करने के लिए ₹100 करोड़ देना भी शामिल था. देश की राजधानी में करीब 1,000 पानी की जगहें हैं, जिनमें से 160 दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में आती हैं. इस पहल से एनवायरनमेंट को ठीक करने और पूरी इकोलॉजिकल हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है.

MORE NEWS