Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर समेत समूचा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. सोमवार (29 दिसंबर, 2025) की सुबह से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, सोनीपत, हापड़, गुरुग्राम, शामली, मेरठ, बुलंदशहर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ समेत एनसीआर के शहरों/जिलों में लोगों का ठंड से बुरा हाल है. भीषण ठंड के बीच शीतलहर ने कंपकंपी में इजाफा किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा अनुमान के मुताबिक, 29 दिसंबर के अलावा 30 और 31 दिसंबर को भी दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड पड़ेगी. दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 दिन तक सुबह के दौरान कोहरा परेशान करेगा, जबकि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है, जिसके चलते लोगों को दिक्कत पेश आएगी. IMD के वैज्ञानिकों के मुताबिक, 30 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी इलाकों में सक्रिय हो रहा है। इसके असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके असर से दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा होगा.
भीषण ठंड के चेतावनी जारी
IMD की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है. घना कोहरा, कोल्ड डे और शीतलहर के चलते कश्मीर से दिल्ली तक के लोगों की परेशानी बढ़ेगी. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में आगामी गुरुवार (1 जनवरी, 2026) तक रात और सुबह के दौरान घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. कुल मिलाकर हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाएगा. पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 28–29 दिसंबर तक शीतलहर चलने की आशंका है. वहीं, 28 और 29 दिसंबर को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहरा के कुछ इलाकों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में छाएंगे बादल
उधर, दिल्ली-एनसीआर में 29 दिसंबर के अलावा 30 दिसंबर को भी सुबह के समय कोहरा खूब परेशान करेगा. इसके अलावा 31 दिसंबर की शाम को दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है.