Live
Search
Live

Delhi Weather Today Live: शीतलहर और भीषण ठंड की चपेट में उत्तर प्रदेश, मध्य और पूर्वी भारत में अगले 3 दिन तक गिरेगा पारा

🕒 Published: Jan 05, 2026 | 07:09 AM IST
🕒 Updated: Jan 05, 2026 | 06:19 PM IST

Delhi Weather Today Live: पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में हैं. भीषण ठंड से जहां शहर में लोग परेशान हैं तो किसान खुश हैं, क्योंकि शीतलहर के चलते उन्हें फैसलों की पैदावार बढ़ने की संभावना है. दिल्ली, यूपी, बिहार और हरियाणा-पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो घना कोहरा दोहरी मुसीबत पैदा कर रहा है. उत्तर भारत में छाए घने कोहरे ने सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी की है तो रेल यातायात भी बाधित किया है. करीब-करीब रोजाना 100 ट्रेनें दिल्ली देरी से पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कत पेश आ रही है. कोहरे के चलते कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है तो 3 दर्जन से अधिक ट्रेनों को मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में 5 और 6 जनवरी को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश या बारिश हो सकती है. उत्तर भारत में अगले 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा, यानी भीषण ठंड पड़ती रहेगी. यूपी-दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में भीषण ठंड की चेतावनी दी है. उत्तर भारत और उससे सटे मध्य भारत में ठंड के साथ कोहरा लगातार परेशान करेगा. आगामी 7 दिनों तक कई राज्यों में कोहरा छाया रहेगा ऊपर से भीषण ठंड के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त रह सकता है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार और झारखंड में 67 जनवरी को शीतलहर की संभावना जताई गई है. पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में सोमवार (5 जनवरी, 2025) को करीब-करीब सभी जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. लोगों को इसके चलते अलर्ट रहने की चेतावनी जारी की गई है. इसके चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है.

Delhi Weather Today Live: अगले 4 दिनों तक उत्तर भारत में पड़ेगी भीषण ठंड, कोहरा करेगा सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित

Live Updates

  • 18:18 (IST) 05 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live: दिल्ली में मंगलवार को मौसम रहेगा साफ, ठंड में होगा इजाफा

    Delhi Weather Today Live: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार (6 जनवरी, 2026) को सुबह के दौरान हल्का कोहरा छा सकता है. दिन के दौरान धूप निकलने की संभावना नहीं के बराबर है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. शीतलहर के प्रकोप से ठंड में इजाफा होगा.

  • 16:42 (IST) 05 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live: महाराष्ट्र में कुछ परेशान करेगी ठंड

    Delhi Weather Today Live: महाराष्ट्र में भी अगले दो दिनों तक तापमान में बदलाव की संभावना कम है, लेकिन इसके बाद चार दिनों के दौरान 2–3 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा सकती है, जिसके बाद पारा स्थिर रहने की संभावना है.

  • 15:55 (IST) 05 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live: मध्य और पूर्वी भारत में अगले 3 दिन तक गिरेगा पारा

    Delhi Weather Today Live: मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य और पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में 2–3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट हो सकती है, जबकि उसके बाद लगभग चार दिनों तक खास फर्क नहीं पड़ेगा.

  • 15:12 (IST) 05 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live: महाराष्ट्र में कुछ परेशान करेगी ठंड

    Delhi Weather Today Live: महाराष्ट्र में भी अगले दो दिनों तक तापमान में बदलाव की संभावना कम है, लेकिन इसके बाद चार दिनों के दौरान 2–3 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा सकती है, जिसके बाद पारा स्थिर रहने की संभावना है.

  • 14:08 (IST) 05 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live: उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में नहीं होगा कोई बड़ा बदलाव

    Delhi Weather Today Live:  भीषण ठंड के बीच आगामी 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसका मतलब भीषण ठंड का दौर जारी रहेगा. इसके बाद सप्ताह के मध्य यानी बुधवार को पारा करीब 2–3 डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है.

Home > Live Blog > Delhi Weather Today Live: शीतलहर और भीषण ठंड की चपेट में उत्तर प्रदेश, मध्य और पूर्वी भारत में अगले 3 दिन तक गिरेगा पारा

Delhi Weather Today Live: शीतलहर और भीषण ठंड की चपेट में उत्तर प्रदेश, मध्य और पूर्वी भारत में अगले 3 दिन तक गिरेगा पारा

Delhi Weather Today Live: अगले 4 दिनों तक उत्तर भारत में पड़ेगी भीषण ठंड, कोहरा करेगा सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-05 18:19:03

Delhi Weather Today Live: पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में हैं. भीषण ठंड से जहां शहर में लोग परेशान हैं तो किसान खुश हैं, क्योंकि शीतलहर के चलते उन्हें फैसलों की पैदावार बढ़ने की संभावना है. दिल्ली, यूपी, बिहार और हरियाणा-पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो घना कोहरा दोहरी मुसीबत पैदा कर रहा है. उत्तर भारत में छाए घने कोहरे ने सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी की है तो रेल यातायात भी बाधित किया है. करीब-करीब रोजाना 100 ट्रेनें दिल्ली देरी से पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कत पेश आ रही है. कोहरे के चलते कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है तो 3 दर्जन से अधिक ट्रेनों को मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में 5 और 6 जनवरी को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश या बारिश हो सकती है. उत्तर भारत में अगले 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा, यानी भीषण ठंड पड़ती रहेगी. यूपी-दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में भीषण ठंड की चेतावनी दी है. उत्तर भारत और उससे सटे मध्य भारत में ठंड के साथ कोहरा लगातार परेशान करेगा. आगामी 7 दिनों तक कई राज्यों में कोहरा छाया रहेगा ऊपर से भीषण ठंड के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त रह सकता है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार और झारखंड में 67 जनवरी को शीतलहर की संभावना जताई गई है. पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में सोमवार (5 जनवरी, 2025) को करीब-करीब सभी जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. लोगों को इसके चलते अलर्ट रहने की चेतावनी जारी की गई है. इसके चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है.

MORE NEWS