Delhi Weather Today Live: पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में हैं. भीषण ठंड से जहां शहर में लोग परेशान हैं तो किसान खुश हैं, क्योंकि शीतलहर के चलते उन्हें फैसलों की पैदावार बढ़ने की संभावना है. दिल्ली, यूपी, बिहार और हरियाणा-पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो घना कोहरा दोहरी मुसीबत पैदा कर रहा है. उत्तर भारत में छाए घने कोहरे ने सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी की है तो रेल यातायात भी बाधित किया है. करीब-करीब रोजाना 100 ट्रेनें दिल्ली देरी से पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कत पेश आ रही है. कोहरे के चलते कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है तो 3 दर्जन से अधिक ट्रेनों को मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में 5 और 6 जनवरी को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश या बारिश हो सकती है. उत्तर भारत में अगले 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा, यानी भीषण ठंड पड़ती रहेगी. यूपी-दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में भीषण ठंड की चेतावनी दी है. उत्तर भारत और उससे सटे मध्य भारत में ठंड के साथ कोहरा लगातार परेशान करेगा. आगामी 7 दिनों तक कई राज्यों में कोहरा छाया रहेगा ऊपर से भीषण ठंड के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त रह सकता है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार और झारखंड में 6–7 जनवरी को शीतलहर की संभावना जताई गई है. पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में सोमवार (5 जनवरी, 2025) को करीब-करीब सभी जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. लोगों को इसके चलते अलर्ट रहने की चेतावनी जारी की गई है. इसके चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है.
0