Delhi Weather Today Live: शीतलहर और कोहरे के कहर के बीच दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. 6 जनवरी को उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना है. वहीं, ठंड लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही लोगों की परेशानी में भी इजाफा होने लगा है. ठंड के साथ कोहरे का असर सड़कों पर धीमे यातायात के रूप में नजर आ रहा है. कोहरे के चलते ट्रेनों का परिचालन रोजाना प्रभावित हो रहा है. करीब-करीब 10 ट्रेनें रोजाना कई-कई घंटों की देरी से चल रही है. यात्री समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच रहा है. कोहरे से सबसे ज्यादा नई दिल्ली आ रही ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. इस बीच उत्तर भारत से लेकर देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों तक ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और मैदानी हिस्सों में हुई बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दिल्ली, यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत में लोग ठंड के चलते कांपने के लिए मजबूर हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार (06 जनवरी, 2026) को मध्य प्रदेश और पंजाब के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में बहुत घना कोहरा लोगों का जीवन प्रभावित कर रहा है. इसके अलाव मंगलवार सुबह से ही पूर्वोत्तर के राज्य असम, सिक्किम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा कोहरा लोगों के लिए भारी मुसीबन बना हुआ है. इसके अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है. IMD की ओर से जारी ताजा चेतावनी ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है. इसमें कहा गया है कि अगले 7 दिनों के दौरान रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इनमें उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य शामिल हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के मौसम का हाल जानने के लिए जुड़े रहें हमसे.
Delhi Weather Today Live: मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. वहीं, देश के उत्तरी हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही कोहरा छाया रहने से विजिबिलिटी कम हो गई है.
Delhi Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आगामी 10 जनवरी, 2026 तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. 10 जनवरी तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन शीतलहर चलने के अलर्ट नहीं है. दिल्ली-एनसीआर में 10 जनवरी तक सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना है, जबकि रात में कोहरा और घना हो सकता है. रात का पारा 6–7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि दिन का अधिकतम तापमान करीब 16–17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
Delhi Weather Today Live: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मंगलवार (6 जनवरी, 2026) को जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
Delhi Weather Today Live: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 6 से 8 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और झारखंड के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर (कोल्ड वेव) चलने की संभावना है.
Delhi Weather Today Live: देश की राजधानी दिल्ली में 6 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस से करीब रहने का पूर्वानुमान है. तापमान में कोई बहुत बड़ी गिरावट होती हुई नजर नहीं आ रही है. जबकि हवाएं इसी तरह 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहेंगी.