Delhi Weather Today Live: देशभर के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों (केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख, जम्मू-कश्मीर के अलावा पर्वतीय राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश) में जारी बर्फबारी ने मैदान में ठंड में इजाफा कर दिया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. ज्यादातर राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा भी दिक्कत बढ़ा रहा है. उत्तर-पश्चिम भारत के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा छाया हुआ है. शुक्रवार (09 जनवरी, 2026) को सुबह लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत आ रही है. कई इलाकों में 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रहा है. दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें 8-10 घंटे की देरी से हैं. एक तरफ पूरा उत्तर भारत ठंड से बेहाल है तो वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से दक्षिण भारत में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. तेज बारिश के चलते IMD की ओर से मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी/सलाह दी गई है. अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में शीत दिवस और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी, इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में शीतलहर चलने का अलर्ट है. मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तथा पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर गहरा दबाव बना हुआ है. इसके चलते दक्षिण भारत के कई राज्यों में मौसम बिगड़ेगा और बारिश होगी.
0