GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी ने 20 ओवर में 178 रन बनाए हैं. इसके साथ ही गुजरात जायंट्स को 179 रनों का लक्ष्य मिला है. आरसीबी की तरफ से गौतमी नाईक ने 73 रन, ऋचा घोष ने 27 रन, स्मृति मंधाना ने 26 रन, राधा यादव ने 17 रन और अंत में आकर श्रियंका पाटिल ने 2 गेंद में 2 चौके लगाकर 8 रन बनाए.
इसके अलावा, गुजरात जायंट्स की तरफ से रेणुका ने 1 विकेट, काशवी गौतम ने 2 विकेट, एश्ली गार्डनर ने 2 विकेट और सोफी डिवाइन ने 1 विकेट झटके.
बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, काशवी गौतम, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, हैप्पी कुमारी, रेणुका सिंह ठाकुर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (RCBW) ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वॉल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नाइक, नडीन डी क्लर्क, राधा यादव, प्रेमा रावत, श्रेयांका पाटिल, सायली सतघरे, लॉरेन बेल
GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी ने 20 ओवर में 178 रन बनाए हैं. इसके साथ ही गुजरात जायंट्स को 179 रनों का लक्ष्य मिला है. आरसीबी की तरफ से गौतमी नाईक ने 73 रन, ऋचा घोष ने 27 रन, स्मृति मंधाना ने 26 रन, राधा यादव ने 17 रन और अंत में आकर श्रियंका पाटिल ने 2 गेंद में 2 चौके लगाकर 8 रन बनाए.
इसके अलावा, गुजरात जायंट्स की तरफ से रेणुका ने 1 विकेट, काशवी गौतम ने 2 विकेट, एश्ली गार्डनर ने 2 विकेट और सोफी डिवाइन ने 1 विकेट झटके.
GGW vs RCBW Live Score: गुजरात को आरसीबी ने 179 रनों का लक्ष्य दिया है. आरसीबी की तरफ से सर्वाधिक रन गौतमी ने बनाए. जिन्होंने अपनी पारी में 73 रन बनाए.
GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी को राधा यादव के रूप में छठा झटका लगा है. उन्होंने 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्के लगाए हैं.
GGW vs RCBW Live Score: आखिरी ओवर में राधा यादव ने एक के बाद एक चौका लगाया है.
GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी को पांचवा झटका लग चुका है. गौतमी 73 और ऋचा 27 रन बनाकर आउट हो गई हैं.