Live
Search
Live

GGW vs RCBW Live | WPL 2026 | RCBW 178-6(20): गुजरात को मिला 179 रनों का लक्ष्य

🕒 Published: Jan 19, 2026 | 06:59 PM IST
🕒 Updated: Jan 19, 2026 | 09:17 PM IST

GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी ने 20 ओवर में 178 रन बनाए हैं. इसके साथ ही गुजरात जायंट्स को 179 रनों का लक्ष्य मिला है. आरसीबी की तरफ से गौतमी नाईक ने 73 रन, ऋचा घोष ने 27 रन, स्मृति मंधाना ने 26 रन, राधा यादव ने 17 रन और अंत में आकर श्रियंका पाटिल ने 2 गेंद में 2 चौके लगाकर 8 रन बनाए.

इसके अलावा, गुजरात जायंट्स की तरफ से रेणुका ने 1 विकेट, काशवी गौतम ने 2 विकेट, एश्ली गार्डनर ने 2 विकेट और सोफी डिवाइन ने 1 विकेट झटके.

गुजरात जायंट्स महिला की प्लेइंग इलेवन

बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, काशवी गौतम, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, हैप्पी कुमारी, रेणुका सिंह ठाकुर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (RCBW) ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की प्लेइंग इलेवन

ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वॉल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नाइक, नडीन डी क्लर्क, राधा यादव, प्रेमा रावत, श्रेयांका पाटिल, सायली सतघरे, लॉरेन बेल

GGW vs RCBW Live | WPL 2026: आरसीबी ने 20 ओवर में 178 रन बनाए हैं. इसके साथ ही गुजरात जायंट्स को 179 रनों का लक्ष्य मिला है.

Live Updates

  • 21:14 (IST) 19 Jan 2026

    GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी की तरफ से गौतमी ने बनाए सर्वाधिक रन

    GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी ने 20 ओवर में 178 रन बनाए हैं. इसके साथ ही गुजरात जायंट्स को 179 रनों का लक्ष्य मिला है. आरसीबी की तरफ से गौतमी नाईक ने 73 रन, ऋचा घोष ने 27 रन, स्मृति मंधाना ने 26 रन, राधा यादव ने 17 रन और अंत में आकर श्रियंका पाटिल ने 2 गेंद में 2 चौके लगाकर 8 रन बनाए.

    इसके अलावा, गुजरात जायंट्स की तरफ से रेणुका ने 1 विकेट, काशवी गौतम ने 2 विकेट, एश्ली गार्डनर ने 2 विकेट और सोफी डिवाइन ने 1 विकेट झटके.

  • 21:08 (IST) 19 Jan 2026

    GGW vs RCBW Live Score: गुजरात को मिला 179 रनों का लक्ष्य

    GGW vs RCBW Live Score: गुजरात को आरसीबी ने 179 रनों का लक्ष्य दिया है. आरसीबी की तरफ से सर्वाधिक रन गौतमी ने बनाए. जिन्होंने अपनी पारी में 73 रन बनाए.

  • 21:05 (IST) 19 Jan 2026

    GGW vs RCBW Live Score: राधा यादव आउट, आरसीबी को लगा छठा झटका

    GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी को राधा यादव के रूप में छठा झटका लगा है. उन्होंने 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्के लगाए हैं.

  • 21:04 (IST) 19 Jan 2026

    GGW vs RCBW Live Score: आखिरी ओवर में राधा यादव ने एक के बाद लगाया एक चौका

    GGW vs RCBW Live Score: आखिरी ओवर में राधा यादव ने एक के बाद एक चौका लगाया है.

  • 21:02 (IST) 19 Jan 2026

    GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी को लगा पांचवा झटका

    GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी को पांचवा झटका लग चुका है. गौतमी 73 और ऋचा 27 रन बनाकर आउट हो गई हैं.

 

Home > Live Blog > GGW vs RCBW Live | WPL 2026 | RCBW 178-6(20): गुजरात को मिला 179 रनों का लक्ष्य

Archives

More News