GGW vs RCBW Live | WPL 2026: गुजरात की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. एक छोड़ से गार्डनर टिकी हुई हैं. उन्होंने अब तक 28 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए हैं.
GGW vs RCBW Live WPL 2026
GGW vs RCBW Live Score: 9 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 45 रन है. गुजरात की तरफ से अनुष्का शर्मा 18 रन बनाकर आउट हुई. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके लगाए हैं. इसके अलावा, गार्डनर 20 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई है. गुजरात के अन्य बल्लेबाज काफी सस्ते में आउट हो गए हैं.
आरसीबी की तरफ से बेल ने 1 विकेट, सायली ने 2 विकेट और डी क्लार्क ने 1 विकेट लिए हैं.
आरसीबी ने 20 ओवर में 178 रन बनाए हैं. इसके साथ ही गुजरात जायंट्स को 179 रनों का लक्ष्य मिला है. आरसीबी की तरफ से गौतमी नाईक ने 73 रन, ऋचा घोष ने 27 रन, स्मृति मंधाना ने 26 रन, राधा यादव ने 17 रन और अंत में आकर श्रियंका पाटिल ने 2 गेंद में 2 चौके लगाकर 8 रन बनाए.
आरसीबी की तरफ से राधा यादव और श्रियंका पाटिल ने अंत में ताबड़तोड़ पारी खेली है. राधा यादव ने 8 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के लगाकर 17 रन बनाए. इसके अलावा, श्रियंका पाटिल ने 2 गेंदों में 2 चौके लगाकर 8 रन बनाए.
इसके अलावा, गुजरात जायंट्स की तरफ से रेणुका ने 1 विकेट, काशवी गौतम ने 2 विकेट, एश्ली गार्डनर ने 2 विकेट और सोफी डिवाइन ने 1 विकेट झटके.
बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, काशवी गौतम, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, हैप्पी कुमारी, रेणुका सिंह ठाकुर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (RCBW) ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वॉल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नाइक, नडीन डी क्लर्क, राधा यादव, प्रेमा रावत, श्रेयांका पाटिल, सायली सतघरे, लॉरेन बेल
GGW vs RCBW Live Score: गुजरात की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. एक छोड़ से गार्डनर टिकी हुई हैं. उन्होंने अब तक 28 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए हैं.
GGW vs RCBW Live Score: गुजरात को एक और झटका लग चुका है. राधा यादव ने काशवी को 4 रनों पर आउट कर गुजरात का पांचवा विकेट गिर चुका है.
GGW vs RCBW Live Score: 10 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर 48 रन हो गया है.
GGW vs RCBW Live Score: 9 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 45 रन है. गुजरात की तरफ से अनुष्का शर्मा 18 रन बनाकर आउट हुई. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके लगाए हैं. इसके अलावा, गार्डनर 20 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई है. गुजरात के अन्य बल्लेबाज काफी सस्ते में आउट हो गए हैं.
आरसीबी की तरफ से बेल ने 1 विकेट, सायली ने 2 विकेट और डी क्लार्क ने 1 विकेट लिए हैं.
GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी की गेंदबाज डी क्लार्क अपना दूसरा ओवर लेकर आईं हैं, उन्होंने अब तक मात्र 7 रन दिए हैं और एक विकेट चटकाए हैं.
GGW vs RCBW Live Score: डॉट बॉल के साथ राधा यादव ने अपने ओवर को समाप्त किया है. अब गुजरात की टीम को एक साझेदारी की जरूरत है.
GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी की स्पिनर गेंदबाज राधा यादव गेंदबाजी कराने आई है. उन्होंने अब तक एक भी रन नहीं दिए हैं. लेकिन चौथी गेंद पर चौका लग गया है.
GGW vs RCBW Live Score: गुजरात का एक और विकेट गिर चुका है, अनुष्का शर्मा आउट हो गई हैं.
GGW vs RCBW Live Score: पावरप्ले की समाप्ति हो चुकी है. 6 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात ने मात्र 29 रन बनाए हैं.
GGW vs RCBW Live Score: अनुष्का शर्मा का बल्ला लगातार चल रहा है, उन्होंने अब तक अपनी पारी में 15 रन बनाए हैं. अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए हैं.
GGW vs RCBW Live Score: अनुष्का ने बेल की पहली गेंद पर शानदार चौका लगाया है. अनुष्का 11 रन बनाकर खेल रही है.
GGW vs RCBW Live Score: 4 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर मात्र 12 रन है और 3 विकेट गिर चुके हैं.
GGW vs RCBW Live Score: अनुष्का शर्मा ने गुजरात की तरफ से पहला चौका लगाकर गुजरात की पारी में रन गति बढ़ाने का काम किया है.
GGW vs RCBW Live Score: गुजरात के लगातार 3 विकेट गिरने के बाद अब गुजरात की कप्तान गार्डनर बल्लेबाजी करने उतरी है.
GGW vs RCBW Live Score: गुजरात को तीसरा झटका लग चुका है. कनिका शून्य पर आउट हो गई हैं.
GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी की दोनों गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है, तीसरे ओवर मे गुजरात ने सिर्फ 5 रन बनाए हैं और दो विकेट गिर चुके हैं.
GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी की तरफ से गेंदबाज लॉरेन बेल और सायली काफी सधी हुई गेंदबाजी कर रही है. इसी के साथ ही सायली ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर गुजरात की कमर तोड़ दी है.
GGW vs RCBW Live Score: सायली ने पहली गेंद पर मूनी को बोल्ड कर दिया है. इसके साथ ही गुजरात को पहला झटका लगा है.
GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी का गेंदबाज लॉ़रेन बेल ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 3 रन दिए हैं.
GGW vs RCBW Live Score: गुजरात की पारी शुरू हो गई है. मूनी और डिवाइन बल्लेबाजी करने उतरी हैं. इसके अलावा, आरसीबी की तरफ से लॉरेन बेल गेंदबाजी कर रहीं हैं.
GGW vs RCBW Live Score: आज का मैच जीतते ही प्लेऑफ के लिए आरसीबी क्वालीफाई कर जाएगी.
GGW vs RCBW Live Score: थोड़ी देर में गुजरात जायंट्स की पारी शुरू होने वाली है.
GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी की तरफ से राधा यादव और श्रियंका पाटिल ने अंत में ताबड़तोड़ पारी खेली है. राधा यादव ने 8 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के लगाकर 17 रन बनाए. इसके अलावा, श्रियंका पाटिल ने 2 गेंदों में 2 चौके लगाकर 8 रन बनाए.
GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी ने 20 ओवर में 178 रन बनाए हैं. इसके साथ ही गुजरात जायंट्स को 179 रनों का लक्ष्य मिला है. आरसीबी की तरफ से गौतमी नाईक ने 73 रन, ऋचा घोष ने 27 रन, स्मृति मंधाना ने 26 रन, राधा यादव ने 17 रन और अंत में आकर श्रियंका पाटिल ने 2 गेंद में 2 चौके लगाकर 8 रन बनाए.
इसके अलावा, गुजरात जायंट्स की तरफ से रेणुका ने 1 विकेट, काशवी गौतम ने 2 विकेट, एश्ली गार्डनर ने 2 विकेट और सोफी डिवाइन ने 1 विकेट झटके.
GGW vs RCBW Live Score: गुजरात को आरसीबी ने 179 रनों का लक्ष्य दिया है. आरसीबी की तरफ से सर्वाधिक रन गौतमी ने बनाए. जिन्होंने अपनी पारी में 73 रन बनाए.
GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी को राधा यादव के रूप में छठा झटका लगा है. उन्होंने 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्के लगाए हैं.
GGW vs RCBW Live Score: आखिरी ओवर में राधा यादव ने एक के बाद एक चौका लगाया है.
GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी को पांचवा झटका लग चुका है. गौतमी 73 और ऋचा 27 रन बनाकर आउट हो गई हैं.
GGW vs RCBW Live Score: ऋचा घोष ने एक ही ओवर में दो छक्के लगाकर आरसीबी के स्कोर में रन जोड़ने का काम किया है.
GGW vs RCBW Live Score: ऋचा ने शानदार छक्का लगाया है. इसके साथ ही ऋचा 20 रन बनाकर खेल रही हैं.
GGW vs RCBW Live Score: 14 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 106 रन हो गया है. आरसीबी की तरफ से सर्वाधिक रन गौतमी नाईक ने बनाए हैं. जिन्होंने 57 रनों की पारी खेली है. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा, स्मृति मंधाना ने 26 रन, हैरिस 1 और व़़ॉल 1 रन बनाकर आउट हो गई है.
GGW vs RCBW Live Score: गौतमी ने शानदार अर्धशतक लगाया है. उन्होंने अपनी पारी में 44 बॉल पर 5 चौके और 1 छक्के लगाए है.
GGW vs RCBW Live Score: 13 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन हो गए हैं. गौतमी 49 रन और ऋचा घोष 9 रन बनाकर खेल रही हैं.
GGW vs RCBW Live Score: गौतमी नाइक अर्धशतक से महज 3 रन दूर हैं.
GGW vs RCBW Live Score: मंधाना के आउट होने के बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई है. गौतमी 42 रन बनाकर खेल रही हैं और दूसरे छोड़ पर ऋचा घोष उनका साथ दे रही हैं.
GGW vs RCBW Live Score: मंधाना के बाद ऋचा घोष बल्लेबाजी करने उतरी हैं.
GGW vs RCBW Live Score: गौतमी और मंधाना ने आरसीबी की पारी संभाल ली है. इसके साथ ही आरसीबी का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 69 रन हो गए हैं.
GGW vs RCBW Live Score: गौतमी 29 और स्मृति 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन हो गए हैं.
GGW vs RCBW Live Score: गौतमी 23 और स्मृति 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, इसके साथ ही गौतमी ने शानदार चौका लगाया है.
GGW vs RCBW Live Score: गौतमी 16 और स्मृति 18 रन बनाकर खेल रहीं हैं. आरसीबी का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 44 रन हो गए हैं.
GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी ने पावरप्ले में मात्र 37 रन बनाए हैं. सातवें ओवर में गौतमी ने शानदार छक्का लगाया है.
GGW vs RCBW Live Score: गौतमी ने शानदार चौका लगाया है. गौतमी 10 रन और स्मृति 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
GGW vs RCBW Live Score: पावरप्ले में अब मात्र एक ओवर बाकी है. पावरप्ले का आखिरी ओवर काशवी गौतम लेकर आईं हैं.
GGW vs RCBW Live Score: स्मृति मंधाना 18 रन और गौतमी नाइक 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
GGW vs RCBW Live Score: गार्डनर के एक ओवर में 14 रन आए है. मंधाना ने अपनी पारी में अबतक 3 चौके लगाए हैं.
GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी का काफी धीमी शुरूआत हुई है. चौथे ओवर में आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 14 रन है.
GGW vs RCBW Live Score: 3 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 14 रन है. आरसीबी ने अपने दो बल्लेबाजों को विकेट खो दिया है.
GGW vs RCBW Live Score: मैच शुरू हो गया है. दो ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 10 रन हुआ है. हैरिस एक और वॉल एक रन बनाकर आउट हो गईं हैं. इस वक्त नाइक और स्मृति मंधाना बल्लेबाजी कर रही हैं.
GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी को दूसरा झटका लग चुका है. हैरिस के बाद वॉल भी एक रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं हैं.
GGW vs RCBW Live Score: स्मृति मंधाना ने शानदार चौका लगाया है. इसके साथ ही आरसीबी का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 8 रन हो गया है.
GGW vs RCBW Live Score: आरसीबी को पहला झटका लग चुका है. हैरिस आउट होकर पवेलियन लौट चुकीं हैं.
GGW vs RCBW Live Score: मैच शुरू हो गया है. बल्लेबाजी करने मंधाना और हैरिस उतरी हैं.
GGW vs RCBW Live Score: गुजरात जायंट्स महिला ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं, लेकिन आरसीबी ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
आरसीबी: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नाइक, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, प्रेमा रावत, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल
जीजी: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, काशवी गौतम, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, हैप्पी कुमारी, रेणुका सिंह ठाकुर
GGW vs RCBW Live Score: गुजरात जायंट्स महिला ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं.
बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, काशवी गौतम, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, हैप्पी कुमारी, रेणुका सिंह ठाकुर
GGW vs RCBW Live Score: टॉस के समय मंधाना ने कहा कि छोटी-छोटी चीजों को सही तरीके से करना. मुझे यह नहीं पता था. हमने हमेशा एक बार में एक गेम पर फोकस किया है. यह एक ऐसा ग्रुप है जिसमें बहुत एनर्जी है. हम उसी टीम के साथ उतरने जा रहे हैं.
GGW vs RCBW Live Score: टॉस जीतने के बाद एश गार्डनर ने कहा कि हम बॉलिंग करेंगे. ऐसा लग रहा है कि घरेलू दर्शक बहुत सपोर्ट कर रहे हैं, यह बहुत बढ़िया है. इसमें कोई शक नहीं कि RCB को बहुत सपोर्ट मिलेगा. दो बदलाव किए गए हैं. अनुष्का हाथ की चोट के बाद वापस आई हैं और एक नई खिलाड़ी डेब्यू कर रही है. बल्लेबाजों को यहां अच्छा प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि यह हाई-स्कोरिंग गेम है.
GGW vs RCBW Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वॉल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नाइक, नडीन डी क्लर्क, राधा यादव, प्रेमा रावत, श्रेयांका पाटिल, सायली सतघरे, लॉरेन बेल
GGW vs RCBW Live Score: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
GGW vs RCBW Live Score: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नाइक, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, प्रेमा रावत, श्रेयांका पाटिल, सायली सतघरे, लॉरेन बेल
GGW vs RCBW Live Score: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, शिवानी सिंह, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर
GGW vs RCBW Live Score: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. आप लाइव मैच देखने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म जियोस्टार पर देख सकते हैं. इसके अलावा, आप टीवी पर स्टार स्पोट्स पर भी मैच देख सकते हैं.
Weather Today Live: दिल्ली NCR के साप्ताहिक मौसम अपडेट के अनुसार 19 जनवरी से 25…
jIndia vs New Zealand 3rd ODI Live: भारत की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज…
Weather Today Live: मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन राजधानी में इसी तरह का…
IND vs Ban U19 World Cup 2026: विवाद के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत…
Weather Today Live: ठंड और शीतलहर से पूरा उत्तर भारत कांपा, पहाड़ों में बर्फबारी और…
Gujarat Giants Women vs Royal Challengers Bengaluru Women WPL 2026 Live Score: विमेंस प्रीमियर लीग…